आज श्वेतांबर जैन समाज की संवत्सरी
इंदौर, । बास्केटबॉल काम्प्लेक्स स्थित नए स्टेडियम पर श्री श्वेतांबर जैन तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट एवं श्रीसंघ रेसकोर्स रोड के तत्वावधान में आज सुबह 8 और उससे अधिक दिनों की तपस्या करने वाले 21 तपस्वियों का सम्मान पन्यास प्रवर प.पू. प्रसन्नचंद्र सागर म.सा. के सान्निध्य में सौल्लास संपन्न हुआ। शुक्रवार 10 सितंबर को संवत्सरी का मुख्य महोत्सव धूमधाम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मनाया जाएगा।
आज सुबह चौवीसी का आयोजन रिद्धिमा जैन छिंगावत एवं प्राची जैन की तपस्या के निमित्त आयोजित बहुमान के कार्यक्रम में अध्यक्ष डॉ. प्रकाश बांगानी, सचिव यशवंत जैन एवं शहर के अन्य संगठनों के प्रमुख समाजसेवी बंधुओं की मौजूदगी में तपस्वी कविता भांडावत, अक्षिता, काव्या, संजीव लोढा, वर्षीतप वाले पूजा मेहता, नमन, अभिषेक, ऋषभ, कीति डोसी, राजीव भांडावत, पिस्ता कांठेड एवं अन्य का बहुमान श्रीमती श्यामा यशवंत जैन परिवार एवं ट्रस्ट की ओर से शॉल-श्रीफल, तिलक एवं स्वर्णमंडित माला तथा प्रभावना देकर किया गया। डॉ. बांगानी ने तपस्वियों के कुशलक्षेम पूछकर उनका अभिनंदन किया। प.पू. प्रसन्नचंद्र सागर म.सा. ने तपस्वियों का वासक्षेप कर मांगलिक प्रदान की। प्रारंभ में सबकी अगवानी ज्योति वीरेंद्र जैन ने की। संचालन सौमिल कोठारी ने किया। नीलेश-सीमा जैन ने आभार माना। इस अवसर पर समाजसेवी पुखराज बंडी, प्रकाश भटेवरा, अरूणा कोठारी, रेखा जैन, कौशल्या जैन सहित अनेक संगठनों के प्रतिनिधि कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए मौजूद थे।
आज संवत्सरी का मुख्य पर्व – रेसकोर्स रोड उपाश्रय ट्रस्ट के तत्वावधान में संवत्सरी का मुख्य पर्व शुक्रवार 10 सितंबर को बास्केटबॉल स्टेडियम पर मनाया जाएगा।