धोखाधड़ी प्रकरण में लंबे समय से फरार व 5000 रूपए इनाम का उद्घोषित आरोपी, क्राइम ब्रांच इंदौर की गिरफ्त में

इंदौर – – पुलिस उपमहानिरीक्षक इंदौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा शहर मे विभिन्न प्रकरणों में फरार एवं ईनामी अपराधियों की धरपकड हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है । उक्त निर्देशों के तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरू प्रसाद पाराशर द्वारा इंदौर शहर मे फरार एवं ईनामी आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु निर्देशित किया गया था ।

इसी तारतम्य में क्राइम ब्रांच इंदौर को सूचना प्राप्त हुई थी कि *थाना सांवेर इंदौर के अप.क्रं. 324/18 धारा 420,467,468,469, 471भादवि* के अपराध में फरार उद्घोषित आरोपी *मो.इरफान पिता मो. उस्मान उम्र 49 निवासी-55 बिस्ती मोहल्ला,सदरबाजार इंदौर* घटना दिनांक से ही फरार चल रहा है,और छिपकर शहर में फरारी काट रहा है। सूचना पर कार्यवाही करते हुए अपराध शाखा इंदौर द्वारा उक्त आरोपी को घेराबंदी कर पकड़ा।
आरोपी अपराध कायम होने के दिनांक से ही फरार चल रहा था काफी समय तक पुलिस की पकड़ में न आने से आरोपी पर *5,000 रू. का इनाम की भी उद्घोषणा* की गई थी। आरोपी को पकड़कर अग्रिम कार्यवाही हेतु थाना सांवेर के सुपुर्द किया। आरोपी से पूछताछ जारी है ।