देवलोक से विमान के उतरते ही बास्केटबॉल स्टेडियम गूंज उठा महावीर के जयघोष से

देवलोक से विमान के उतरते ही बास्केटबॉल
स्टेडियम गूंज उठा महावीर के जयघोष से

इंदौर, । बास्केटबॉल काम्प्लेक्स स्थित नए स्टेडियम पर आज सुबह श्री श्वेतांबर जैन तपागच्छ उपाश्रय ट्रस्ट एवं श्रीसंघ रेसकोर्स रोड के तत्वावधान में भगवान महावीर का जन्म वांचन समारोह सौल्लास मनाया गया। जैसे ही प.पू. प्रसन्नचंद्र सागर म.सा. ने माता त्रिशला के 14 स्वप्नों को देवलोक से आए विमान से उतारने की उदघोषणा की, घंटी घड़ियाल की मंगल ध्वनि के बीच पुष्पमाला, स्वर्णमाला एवं सुगंधित द्रव्यों की वर्षा से श्वेत परिधान में सजे-धजे पुरूष एवं केशरिया वस्त्रों में आई महिलाओं का उत्साह देखते ही बनता था। महावीर स्वामी के जयघोष से समूचा स्टेडियम गूंज उठा। समाजबंधुओं ने एक-दूसरे को लड्डू और मिठाईयां खिलाकर जन्म की बधाई एवं शुभकामनाएं व्यक्त की। हर्ष ध्वनि के बीच दुदुंभी भी बजी और अक्षत की वर्षा कर नारियल समर्पित कर सबको खोपरा वितरण किया गया।
महावीर जन्म वाचन उत्सव के लिए समाजबंधु सुबह 9 बजे से ही स्टेडियम पहंुचने लगे थे। प्रारंभ में ट्रस्ट के अध्यक्ष डॉ. प्रकाश बांगानी एवं सचिव यशवंत जैन ने सभी समाजबंधुओं एवं संतों की अगवानी की। प्रभु जन्म पर समाज बंधुओं ने नाचते-गाते हुए एक-दूसरे को केशरिया छापे भी लगाए। श्रीसंघ की जाजम बिछाने का लाभ मदनलाल प्रवीण लुंकड़ परिवार, लड्डू की प्रभावना का लाभ श्रेयांस, विपिन एवं सुभाष कोचर परिवार, साधार्मिक वात्सल्य का लाभ राजेंद्र-मधुबाला एवं जयसिंह-टीना परिवार तथा पालनाजी का लाभ पुखराज, नितिन बंडी परिवार ने लिया। हर्षोल्लास के बीच जन्म की सूचना भरत कोठारी परिवार, आरती का लाभ गुलाबचंद चौरडिया परिवार ने एवं प्रभु की गादी बिछाने का लाभ प्रवीण गुरूजी ने लिया। दर्शन भाई शाह प्रभु के मेहताजी बने। लक्ष्मीजी की सपनाजी की बोली जयसिंह जैन एवं विपिन भाई सोनी परिवार ने ली।