बड़ती हुई महंगाई के विरोध मै कांग्रेस ने जारी किया महंगाई डायन,सहित अबकी बार 1000 पार के मोनो वाले डाक टिकिट
इंदौर । प्रदेश कांग्रेस सचिव विवेक खंडेलवाल, संभागीय प्रवक्ता अनूप शुक्ला,प्रवक्ता गिरीश जोशी के नेतृत्व मैं आज प्रदेश के पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा द्वारा जारी किया महंगाई डायन,सहित अबकी बार 1000 पार मोनो वाला डाक टिकिट पूरे प्रदेश एवम शहर के कांग्रेस कार्यकर्ता आम जनता से बड़ती हुई महंगाई पर विरोध पत्र लिखवाकर उक्त डाक टिकिट लगा कर प्रधानमंत्री मोदी को भेजेंगे,डाक टिकिट जारी करने का मुख्य उद्देश यही है,की आज गेस की टंकी 912,पेट्रोल 110,खाने का तेल 160,दाले 100 पार, हर रोजमरा उपभोग की वस्तु के दाम आसमान छू रहे है,आम जनता की तकलीफ को सुनने वाला कोई नहीं है,केंद्र की मोदी सरकार को पहले महंगाई डायन लगती थी,अब अप्सरा लगती है,डाक टिकिट पर मोनो मै गेस की टंकी उठाए हुए व्यक्ति पर महंगाई डायन सवारी करते हुए दर्शाया गया है,दूसरे टिकिट मै गेस की टंकी पर लिखा है,अबकी बार 1000 पार बहुत हुई महंगाई की मार,दोनो टिकिट केंद्र सरकार की माय स्टैंप योजना के तहत डाक विभाग ने सशुल्क बना के दिए है,आज स्थानीय प्रेस क्लब पर पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा जी ने जारी कर केंद्र सरकार को बड़ती हुई महंगाई के लिए दोषी बताया*