अग्रवाल समाज के सभी प्रमुख शिक्षकों का सम्मान समारोह
इंदौर,। संस्था अग्रश्री के तत्वावधान में शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शीतल नगर स्थित कार्यालय पर अग्रवाल समाज के उन 21 शिक्षक-शिक्षिकाओं का आत्मीय सम्मान किया गया, जो पिछले 10 से 30 वर्षों से लगातार शहर के प्रतिष्ठित निजी स्कूलों में प्राचार्य, समन्वयक, मुख्य समन्वयक एवं शिक्षक के पद पर अपनी नियमित सेवाएं दे रहे हैं।
संस्था की प्रमुख स्वाति-राजेश मंगल एवं संस्थापक अध्यक्ष शीतल-रवि अग्रवाल ने बताया कि समाजसेवी अंजलि श्याम अग्रवाल (मोमबत्ती), पवन सिंघल क्रेन के आतिथ्य में सभी शिक्षकों को माला, श्रीफल, स्मृति चिन्ह तथा पेन-डायरी भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर अग्रसेन जयंती, श्राद्ध पक्ष में 30 सितंबर से 6 अक्टूबर तक आयोजित मोक्षदायिनी भागवत कथा के कार्यालय का शुभारंभ भी किया गया। समारोह में वर्षा-अभिषेक गोयल, मनीषा-वीरेंद्र गर्ग, अर्चना-गिरीश अग्रवाल, शिल्पा-दीपक मंगल, नेहा-रितेश राजवंशी, लीला-शिवनारायण अग्रवाल, किरण-ओमप्रकाश अग्रवाल, शैली-नितिकेश मित्तल, कीर्ति-आलेख अग्रवाल, मंजू-राजेश अग्रवाल, स्वाति-मनीष गर्ग सहित कपल्स ग्रुप के पदाधिकारी एवं कार्यकारिणी सदस्यों ने भी शिक्षकों एवं अतिथियों का सम्मान किया। संचालन स्वाति मंगल ने किया और आभार माना शीतल अग्रवाल ने।