बेसहारा भिक्षुक की मौत, संस्था प्रवेश ने किया अंतिम संस्कार
इंदौर, । नगर निगम के भिक्षुक मुक्त अभियान के तहत संस्था परम पूज्य रक्षक आदिनाथ वेलफेयर एंड ऐजुकेशनल सोसाइटी के द्वारा बेसहारा भिक्षुको को रेस्क्यू कर परदेशीपुरा रेन बसेरा ले जाया जा रहा है। 7 दिन पूर्व एमवायएच चौराहे से चेतराम पटेल नाम के एक बीमार बेसहारा भिक्षुक को रेन बसेरा ले जाया गया था। परन्तु बीमार अवस्था में होने के कारण अपर आयुक्त अभय राजंगांवकर के निर्देश पर एमवाय हॉस्पिटल के सहारा वार्ड में भर्ती किया था। जांच में पता चला की उन्हें टीबी की बीमारी है और वही इलाज चल रहा था दुर्भाग्यवश परसो रात को उनकी मृत्यु हो गई। संस्था प्रवेश की अध्यक्ष सुश्री रूपाली जैन ने अपना मानव धर्म निभाते हुए उनका अंतिम संस्कार जूनि इंदौर मुक्तिधाम पर किया। रुपाली जैन ने निर्णय लिया है कि इस अभियान के दौरान जितने भी निराश्रित एवं बेसहारा भिक्षुकों की मौत होने पर उनका अंतिम संस्कार पूरे विधि विधान के साथ वे स्वयं करेंगी।