*गुरू गोविन्द दोऊ खड़े, काके लागूं पांय।*
*बलिहारी गुरू आपने गोविन्द दियो बताय।।
“शिक्षक सम्मान व कॉपी वितरण समारोह”
इंदौर । , शिक्षक दिवस के विशेष अवसर पर वरिष्ठ समाजसेवी श्रीमान संजयजी बाँकडा की पूज्यनीय माताजी *स्वर्गीय श्रीमति शकुंतलादेवी जी बाँकडा* की स्मृति में *संस्था अग्रलक्ष्मी सेवा कुंज* को जरूरतमंद बच्चों को कॉपी वितरण करने का सुनहरा अवसर प्राप्त हुआ। कार्यक्रम का आयोजन मालवामील स्थित सामुदायिक भवन में किया गया। साथ ही इस दिन की महत्ता को मद्देनज़र रखते हुए 22 वर्ष की उम्र से न केवल शिक्षा के क्षेत्र में बल्कि अन्य कई सामाजिक कार्यो में अपना महत्वपुर्ण योगदान दे रही *श्रीमती राधा गोपालजी गर्ग* को संस्था द्वारा प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया,साथ ही शॉल एवं श्रीफल भी भेंट किये गए। कार्यक्रम में अतिथि के रुप में श्रीमान विनोदजी गोयल (पत्रकार, संचालक अग्रसेन सोशल ग्रुप) गोपाल गर्ग उपस्थित रहे।बच्चों को स्वल्पाहार संस्था परिवार की लीला शिवनारायणजी अग्रवाल द्वारा करवाया गया । संचालन स्वाति गोयल ने किया, आभार वर्षा बंसल ने माना।