सड़क पर अस्थायी रूप से अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को समझाईश व कार्यवाही के माध्यम से इंदौर यातायात पुलिस द्वारा किया जा रहा हैं
, मार्ग अवरुद्ध नहीं करने हेतु जागरूक।*
इंदौर – शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर, सुरक्षित व सुगम बनाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।
इसी अनुक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री अनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में दिनांक 04.09.2021 को उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री अजीत सिंह चौहान, सूबेदार अजनार व उनकी टीम द्वारा मालवा मिल चौराहे के आस पास दुकानों के बाहर अस्थायी दुकाने/ठेले आदि लगाने वाले के विरूद्ध कार्यवाही की गई है। पुलिस टीम के द्वारा मालवा मिल जैसे व्यस्ततम चौराहे व उससे जुड़े मार्गो पर सुगम यातायात हेतु वहां स्थायी दुकान के सामने रोड़ पर अस्थायी दुकान/ठेले आदि लगाकर मार्ग को अवरूद्ध करने वाले लोगों को समझाईश देकर उन्हें हटवाया गया तथा रोड़ पर गलत पार्किंग करने वाले वाहन चालकों के विरूद्ध भी कार्यवाही की गयी। साथ ही अनाउंसमेंट के जरिए सभी को समझाइश भी दी गई वे इस प्रकार रोड़ पर अतिक्रमण न करें, अन्यथा पुलिस द्वारा नगर निगम के साथ मिलकर उनके विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी।