आज ‘प्रकृति वंदन’ का अनूठा आयोजन
पौधरोपण, वृक्षों को रक्षासूत्र बंधन, गौ संरक्षण, श्रमदान एवं नौकाविहार के कार्यक्रम
इंदौर, । शहर के कुछ प्रकृति प्रेमियों ने रविवार 5 सितंबर को प्रकृति वंदन के निमित्त सुबह से लेकर देर शाम तक पौधरोपण, वृक्षों को रक्षासूत्र बंधन, गौसंरक्षण, श्रमदान एवं नौकाविहार का अनूठा कार्यक्रम संजोया है।
आयोजन समिति के पराग लोंढे, अभिषेक बबलू शर्मा, हरीश विजयवर्गीय एवं राजीव पटेल ने बताया कि रविवार को सुबह 7 बजे भंवरकुंआ क्षेत्र स्थित पं. दीनदयाल उपवन से शहर के चुनिंदा साथी साझा वाहनों से इस अभियान का श्रीगणेश करेंगे। इस क्रम में सबसे पहले डॉ. भीमराव अंबेडकर वन क्षेत्र बड़गोंदा में फलदार पौधों का रोपण किया जाएगा। नैसर्गिक वातावरण में तबला और संतूर के धीमी ध्वनि में वादन के बीच वृक्षों को रक्षासूत्र बांधकर उनके संरक्षण का संकल्प भी लिया जाएगा। क्षेत्र की गायों को जंगली जानवरों से बचाने के लिए गौशाला निर्माण कार्य का शुभारंभ भी होगा। इसके पश्चात सभी साथी साझा वाहनों के साथ मंडलेश्वर स्थित नर्मदा घाट पहंुचेंगे जहां श्रमदान के बाद वैदिक मंत्रोच्चार के बीच मां नर्मदा का दुग्धाभिषेक किया जाएगा और घट को सुसज्जित कर नौकाविहार भी होगा। यह संपूर्ण कार्यक्रम प्रकृति के प्रति समग्र समर्पण, संरक्षण और सेवा की लगन एवं प्रेरणा के सृजन हेतु आयोजित किया जा रहा है। इस आयोजन में जो लोग भाग ले रहे हैं, उनसे यह अनुरोध भी किया गया है कि वे मंडलेश्वर तक का सफर सपत्नीक साझा वाहन से ही तय करें, अपने निजी वाहन का उपयोग प्रतिबंधित रहेगा। यह फिलहाल इस दिशा में प्रथम प्रयास है, भविष्य में भी इसी तरह के आयोजन अलग-अलग क्षेत्रों में करने की योजना है।