सर्विस रोड़ व मुख्य मार्ग पर बेतरतीब वाहन खड़े करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध इंदौर यातायात पुलिस द्वारा लगातार की जा रही है कार्यवाही
इंदौर — शहर की यातायात व्यवस्था को और बेहतर, सुरक्षित व सुगम बनाने हेतु पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया के निर्देशन में इंदौर पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किये जा रहे है।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात इन्दौर श्री अनिल कुमार पाटीदार के मार्गदर्शन में उप पुलिस अधीक्षक यातायात श्री उमाकान्त चौधर व उनकी टीम द्वारा विजय नगर एरिया में एबी रोड पर व्यवसायिक संस्थान के आसपास मार्ग अवरुद्ध कर गलत पार्किंग करने वाले वाहनों के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही की जा रही है। जिसके अंतर्गत आज दिनांक 03.09.2021 को डीएसपी उमाकांत चौधरी, उप निरीक्षक पंवार सहित 15 पुलिस अधिकारी कर्मचारियों की टीम के द्वारा देवास नाका से लसूडिया एवं विजयनगर से एमआर-9 के बीच 4 क्रेंन के द्वारा कई वाहनों को जप्त किया जाकर मोटर व्हीकल एक्ट में चालानी कार्रवाई की गई। 22 वाहनों के खिलाफ देवास नाका से लसूडिया रोड पर एवं 35 वाहनों के खिलाफ रघुनाथ पेट्रोल पंप के आसपास कार्रवाई की गई तथा 17 चार पहिया वाहन क्रेन के द्वारा उठाए गए।
इंदौर शहर में सर्विस रोड एवं मुख्य रोड पर कहीं भी बेतरतीब रूप से वाहन पार्क करने के कारण लोगों को निकलने में असुविधा होती है, जिसके लिये पुलिस द्वारा लगातार अनाउंसमेंट के जरिए समझाइश भी दी गई उसके बाद भी मार्ग अवरुद्ध करने वाले वाहनों पर सख्ती से कार्यवाही की गई।
यातायात पुलिस इन्दौर सभी वाहन चालको से अपील करती हैए कि अपने वाहनों को मार्ग पर खडे़ न करें, निर्धारित जगहो पर ही पार्क करें। यातायात नियमों का पालन करें व सुचारू यातायात संचालन में यातायात पुलिस का सहयोग करे। सुरक्षित चलें, सुरक्षित रहें।