परशुराम महासभा की ओर से तिवारी स्मृति गौशाला पर पूजा-अर्चना
इंदौर, । श्री परशुराम महासभा के तत्वावधान में आज हरियाली महोत्सव के तहत समाज बंधुओं ने उज्जैन रोड स्थित मुरारीलाल तिवारी स्मृति गौशाला पहुुंचकर वहां की गायों एवं बछड़ों का पूजन कर उन्हें मक्का, जुआर, बाजरे एवं गेहूं के रोठ, हरी चरी तथा गौग्रास खिलाकर बच्छबारस का उत्सव भी मनाया। इस अवसर पर परशुराम महासभा के प्रदेश अध्यक्ष पं. वीरेंद्र शर्मा, प्रदेश प्रभारी पं. संजय मिश्रा, शैलेंद्र जोशी, गोविंद शर्मा, लीलाधर शर्मा, नरेंद्र शर्मा, सुभाष शर्मा, डॉ. प्रवीण शर्मा, अजय शर्मा, संजय शर्मा आदि ने गाय एवं बछड़ों का मातृशक्ति के साथ पूजन किया। इस मौके पर मंजू शर्मा, सरिता काला, परिधि राठौर सहित 100 से अधिक समाजबंधुओं ने कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए गौशाला का अवलोकन किया। बच्छ बारस पर पं. गणेश शास्त्री एवं पं. अरविंद शास्त्री ने महामृत्युंजय जप, शिवाभिषेक एवं व्रत की कथा का वाचन किया। पूजा-हवन एवं सुंदरकांड के पाठ के साथ रूद्राभिषेक भी किया गया। प्रारंभ में परशुराम महासभा के पदाधिकारियों ने सभी समाजबंधुओं की अगवानी की।
महासभा के जिलाध्यक्ष पं. संजय मिश्रा के अनुसार 5-6 सितंबर को दोपहर 2 बजे से उज्जैन स्थित आद्य गौड ब्राम्हण समाज धर्मशाला रामघाट स्थित बालाजी मंदिर पर अखंड रामायण पाठ का आयोजन होगा। बाद में सभी श्रद्धालु महांकाल की शाही सवारी में शामिल होंगे। सभी आयोजन कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित किए जाएंगे।