इंदौर । आज पूर्व भाजपा विधायक श्री सुदर्शन गुप्ता ने विधानसभा क्षेत्र क्र. 1 बड़ा गणपति रोड से राजवाडा तक स्थित एम.जी. रोड के होने वाले रोड चौड़ीकरण का नगर निगम अधिकारियों के साथ दौरा किया ।
साथ उपस्थित थे स्मार्ट सिटी सीईओ श्री ऋषव गुप्ता, पार्षद श्री टीनू जैन, भाजपा नगर उपाध्यक्ष श्री जयदीप जैन, मंडल अध्यक्ष श्री कपिल शर्मा व अन्य भाजपा पदाधिकारिगण ।
बड़ा गणपति से गोरकुण्ड चौराहा तक रहवासियों और दुकानदारों से चर्चा की गई, जहाँ कई परिवारो और दुकानदारो ने शहर के विकास के लिए उदाहरण प्रस्तुत किया और स्वेच्छा से सड़क चौड़ीकरण में बाधक अपने निर्माण स्वयं से हटा लिये है ।
चर्चा के दौरान सामने आयी मलबे-कचरे उठाने, ड्रेनेज ब्लॉकएज जैसी समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित अधिकारियों को आदेशित किया ।