इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटेरियल्स मैनेजमेंट, इंदौर ब्रांच में डॉ संदीप तारे छटवीं बार निर्विरोध चेयरमैन नियुक्त
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मटेरियल्स मैनेजमेंट, मुंबई के इंदौर ब्रांच के इलेक्शन संपूर्ण हुए है। इस इलेक्शन में डॉ संदीप तारे छटवीं बार निर्विरोध चेयरमैन चुने गए।
अन्य पदाधिकारियों में डॉ अविनाश देसाई- नेशनल कोऑर्डिनेटर, निलय सिंघई सचिव, अजय आटवे कोषाध्यक्ष एवं पराग अत्रे वाइस चेयरमैन चुने गए।
इंडस्ट्री रिप्रेजेन्टेटिव में प्रसाद शेगांवकर एवं राहुल लालगे का भी निर्विरोध चयन किया गया।