बिजली आपूर्ति और राजस्व एकत्रण की सतत मानिटरिंग की जाए

बिजली आपूर्ति और राजस्व एकत्रण की सतत मानिटरिंग की जाए

इंदौर। गुणवत्ता के आधार पर बिजली आपूर्ति के साथ ही जारी देयकों की समय पर वसूली ऊर्जा विभाग एवं बिजली कंपनी की सर्वोच्च प्राथमिकताएं है। ये प्राथमिकताएं पूर्ण होना चाहिए, किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी।

मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने ये निर्देश दिए। वे गुरुवार को खरगोन के विवेकानंद सभागार में खरगोन जिले के इंजीनियरों व अन्य कर्मचारियों की बैठक में संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मीटरीकरण, स्मार्ट मीटर प्रोजेक्ट, ट्रांसफार्मर के फेल रेट में कमी, उपभोक्ता संतुष्टि, गुणवत्तापूर्ण मेंटेनेंस, 10 किलो वाट से उपर के उपभोक्ताओं के यहां एएमआर, रबी सीजन की तैयारी, प्रत्येक बकायादार उपभोक्ताओं से मासिक राजस्व संग्रहित किया जाए, ताकि उपभोक्ता पर बकाया राशि एकत्र न हो। प्रबंध निदेशक श्री तोमर ने प्रत्येक वितरण केंद्र के प्रभारी और प्रत्येक डिविजन केंद्र प्रभारी से सीधी बात की, उनकी कठिनाइयों को भी सुना। श्री तोमर ने कहा कि खरगोन स्मार्ट मीटर का शत प्रतिशत कार्य समय पर पूर्ण करने के लिए मासिक लक्ष्य बनाकर कार्य किया जाए। इस अवसर पर कार्यपालक निदेशक इंदौर क्षेत्र श्री संजय मोहासे एवं खरगोन के अधीक्षण यंत्री श्री डीके गाठे आदि ने प्रगति प्रतिवेदन व कार्ययोजना की प्रस्तुति दी।