गीता भवन हॉस्पिटल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

गीता भवन हॉस्पिटल में स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ

इन्दौर। मनोरमागंज स्थित गीता भवन ट्रस्ट द्वारा संचालित गीता भवन हॉस्पिटल में आज नव स्थापित ऑक्सीजन प्लांट का शुभारंभ सेवा भारती के प्रांताध्यक्ष प्रकाश शास्त्री, कलेक्टर मनीष सिंह एवं राज्य आपदा प्रबंधन समिति के सदस्य डॉ. निशांत खरे के आतिथ्य में दीप प्रज्जवलन एवं मशीन के पूजन के साथ हुआ। अपर कलेक्टर अभय बेडेकर एवं इंविप्रा के पूर्व अध्यक्ष मधु वर्मा विशेष अतिथि थे।
प्रारंभ में गीता भवन ट्रस्ट की ओर से अध्यक्ष गोपालदास मित्तल, मंत्री राम ऐरन, न्यासी मंडल के महेशचंद्र शास्त्री, रामविलास राठी, प्रेमचंद गोयल, मनोहर बाहेती, दिनेश मित्तल, हरीश जाजू आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना में दानदाताओं के सहयोग की जानकारी देते हुए मंत्री राम ऐरन ने बताया कि प्लांट की लागत करीब 65 लाख रू. आई है। इसकी स्थापना से न केवल गीता भवन हॉस्पिटल, बल्कि अन्य अस्पतालों को भी प्राणवायु दी जा सकेगी। कलेक्टर मनीष सिंह ने इस अवसर पर दानदाताओं से मिले सहयोग की सराहना करते हुए कल्याणमल बद्रीप्रसाद गर्ग पारमार्थिक न्यास की ओर से गीता भवन अस्पताल के कायाकल्प की योजना के सूत्रधार टीकमचंद गर्ग सहित ऑक्सीजन प्लांट में सहयोग देने वाले सभी दानदाताओं का सम्मान भी किया। अंत में आभार माना दिनेश मित्तल ने। समारोह में बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य समाजसेवी, चिकित्सक एवं धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि उपस्थित थे।