गणेश जी की मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण प्रारम्भ
इंदौर । जल एवं तालाब संरक्षण समिति ट्रस्ट व रोटरी क्लब गैलेक्सी इंदौर के सयुक्त तत्वावधान में गणेश जी की मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण प्रारम्भ किया गया
इस अवसर पर बलराम वर्मा मेघा बर्वे सुधींद्र मोहन शर्मा हेमल कामथ श्री राजवाड़े जी दीपा दुबे कृष्णकांत पारगिर योगेश तोरिया, रोटरी क्लब ऑफ इंदौर गैलक्सी की ओर से वीरेंद्र सिंग तोमर , सरजीव पटेल , रमेश जगताप, देवेश वाजपेयी, संतोष ऐसो आदि उपस्थित थे ।बिंदु मेहता जी और साक्षी आठले ने गणेश जी की मूर्ति बनाने का प्रशिक्षण दिया. गया
हरिधाम के सभी बटुकों को गणेश प्रतिमा बनाने का प्रशिक्षण किया गया
हरिधाम पर अगले 7 दिनों तक क्षेत्र के लोगो को प्रशिक्षण देकर गणेश जी की मूर्ति दी जावेगी।