किसान नेता पूर्व केबिनेट मंत्री स्व. दादा निर्भयसिंह पटेल की 25वीं पुण्यतिथि मनाई
इंदौर /भारतीय जनता पार्टी जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर ने बताया कि आज भारतीय जनता पार्टी के किसान नेता व पूर्व केबिनेट मंत्री स्व. दादा निर्भयसिंह पटेल की 25वीं पुण्यतिथि के अवसर पर जिले में टी चोईथराम मंडी चौराहा, देपालपुर हातोद, गौतमपूरा एवं बेटमा में वरिष्ठ भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं नेतृत्व में पूण्यतिथि मनाई गई और दादा के किसान हितों में किये गये कार्यो को याद कर उनके संस्मरण कार्यकर्ताओं नेताओं ने सुनाये एवं उन्हें याद करते हुए निर्भय दादा अमर रहे के नारे कार्यकर्ताओं ने लगाये।
कार्यक्रम मुख्य रूप से केबिनेट मंत्री तुलसीराम सिलावट जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, प्रदेश अध्यक्ष उपाध्यक्ष जीतू जिराती, पूर्व विधायक मनोज पटेल, सुदर्शन गुप्ता, मधु वर्मा, गोपालसिंह चौधरी, रवि रावलिया सहित बड़ी संख्या में जिले के नेता व कार्यकर्ता उपस्थित थे। कार्यक्रम के पश्चात मंडी चौराहा पर कार्यकर्ताओं को तुलसी के पौंधे वितरित किया गया। सांवेर में कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया। गौतमपूरा के राजू जाट शोक सभा में बैठने गये, बेटमा में फल वितरण किया।,