आयकर विभाग की ओर से विनोद अग्रवाल
को अग्रणी आयकर दाता का सम्मान
इंदौर, । भारत सरकार के आयकर विभाग ने आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक बार फिर शहर के प्रमुख समाजसेवी एवं उद्योगपति विनोद अग्रवाल को शहर के गणमान्य अतिथियों की मौजूदगी में अग्रणी आयकर दाता के सम्मान से अलंकृत किया है।
आयकर विभाग के मुख्य आयुक्त शैली जिंदल ने विनोद अग्रवाल को उनके प्रतिष्ठान अग्रवाल कोल कार्पोरेशन के लिए शहर की पांच अन्य कंपनियों के प्रतिनिधियों के साथ यह सम्मान एक ऑनलाईन समारोह में प्रदान किया। इसके पूर्व भी पिछले वर्षों में विनोद अग्रवाल व्यक्तिगत रूप से सर्वाधिक आयकर दाता की श्रेणी में सम्मानित किए जा चुके हैं। अग्रवाल को मिले इस सम्मान को राष्ट्र के विकास एवं समृद्धि के लिए शुचिता एवं नैतिकता का अनुकरणीय उदाहरण बताते हुए वरिष्ठ समाजसेवी प्रेमचंद गोयल, गोपालदास मित्तल, दिनेश मित्तल, विष्णु बिंदल, टीकमचंद गर्ग एवं अग्रवाल समाज केंद्रीय समिति के अध्यक्ष गोविंद सिंघल, पूर्व अध्यक्ष अरविंद बागडी, कुलभूषण मित्तल, संतोष गोयल, किशोर गोयल एवं संजय बांकडा ने अग्रवाल को बधाई दी है। अग्रवाल ने उन्हें इस सम्मान के लिए आयकर विभाग के प्रति आभार व्यक्त करते हुए आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर बधाई एवं ‘समृद्ध राष्ट्र – खुशहाल समाज’ की शुभकामनाएं व्यक्त की है।