शासकीय भूमि पर अस्पताल भवन एवं खेलकूद मैदान का निर्माण
इंदौर । निगम सभापति नरूका ने बताया की सांसद श्री शंकर लालवानी,विधायक श्री महेंद्र हार्डिया के मार्गदर्शन में क्षेत्र की जनता के कल्याण एवं सुविधा हेतु विनोबा नगर में रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर अस्पताल भवन एवं खेलकूद मैदान का निर्माण किया जाना है। उक्त स्थल से अनेकों बस्तियां लगी हुई है एवं निम्न आय वर्ग के लोग निवास करते हैं।उन्हें अस्पताल हेतु दूर न जाना पड़े तथा श्रमिक क्षेत्र के बच्चों के पास कोई खेल का मैदान ना होने से कई असुविधाओं का सामना करना पड़ता है ।जो उन्हें इस निर्माण पश्चात नहीं होगी।
इसी प्रकार संविद नगर स्थित रिक्त भूमि पर संविद नगर के निवासियों के लोक कल्याण हेतु सामुदायिक भवन,खेल का मैदान तथा जिम एवं अखाड़ा का निर्माण किया जाना प्रस्तावित किया गया ।
उक्त भूमि पर इनके अतिरिक्त रिंग रोड के पास स्थित सैकड़ों कालोनियों एवं बस्तियों के लोगों को जनोपयोगी शासकीय सुविधाओं की पात्रता,जाति प्रमाण,चरित्र प्रमाण, मूल निवासी प्रमाण, आय प्रमाण- पत्र जैसे अन्य आवश्यक दस्तावेजों के लिए जिलाधीश कार्यालय तथा नगर निगम बार-बार चक्कर लगाना ना पड़े इस हेतु संविद नगर स्थित खुली भूमि पर लोक कल्याण योजना का उप कार्यालय भवन निर्माण किया जाना भी नरूका ने प्रस्तावित किया है। लोक कल्याण कार्यालय खुलने से नागरिकों को समय एवं पैसे की बचत तो होगी ही साथ ही जिलाधीश व नगर निगम कार्यालय तक की भाग दौड़ से रोड पर अनावश्यक यातायात का दबाव भी कम होगा तथा स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त होंगे।
दौरे पर भाजपा के वरिष्ठ नेता श्री होलास सोनी, निगम जनकार्य विभाग के नगर शिल्पज्ञ श्री अशोक राठौर ,भवन अधिकारी श्रीमती खन्ना ,भवन निरीक्षक श्री अंकेश , जोनल अधिकारी श्री भास्कर मोहिदे, श्री नागेंद्रसिंह भदोरिया, जनसंपर्क अधिकारी श्री राजेन्द्र गरोठिया के साथ क्षेत्रीय नागरिक श्री विजय वर्मा ,श्री राजू यादव,श्री नंदू सिलावट , श्रीमती लता कैथवास, श्री राजू यादव ठेकेदार, श्री शिवहरी यादव, श्री प्रमोद बोरासी, श्री गोविंद कैथवास, श्री बंटी बोरासी, श्री दीपक गहलोत श्री सुनील गोड, श्री राजेश वर्मा, श्री अभिषेक यादव, श्री अभिराज सिंह नरूका आदि बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे। आयुक्त श्रीमती प्रतिभा पाल ने भूमि का सर्वे तथा मिट्टी के परीक्षण हेतु श्री अशोक राठौर को निर्देशित किया।
श्रीमती आशा होलास सोनी ने तिलक नगर मेन रोड को गोयल नगर रिंग रोड तक बनाने का प्रस्ताव दिया। वस्तुस्थिति से क्षेत्र के पूर्व पार्षद नरूका ने सांसद, विधायक एवं आयुक्त महोदय से अवगत कराया। जिस पर विधायक श्री महेंद्र हार्डिया ने श्रीमती आशा सोनी , निवर्तमान सभापति अजयसिंह नरूका को अधिकारियों के साथ बैठकर तिलक नगर मेन रोड की रुकावट को निराकरण करने हेतु निर्देशित किया।