बाके बिहारी स्वरूप में नजर आए अलीजा सरकार
इंदौर।पंचकुईया स्थित वीर बगीची में सोमवार को वृन्दावन का नजारा भक्तो को देखने को मिला। कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर अलीजा सरकार बाके बिहारी स्वरूप में नजर आए जो यहां आने वाले भक्तों के आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं पूरे परिसर को गेंदे के फूलों से श्रृंगारित किया गया था। श्री बाल ब्रम्हमारी पवनानन्द महाराज के सानिध्य में भक्तो ने अलीजा सरकार की महाआरती की। वीर अलीजा भक्त मंडल ने बताया कि कृष्ण जन्माष्टमी पर हुए श्रृंगार को देखने के लिए सुबह से भक्तो का तांता मंदिर परिसर में लगा रहा। गर्भ गृह की सजावट में रजनीगंधा व गेंदे के उपयोग किया गया था तो वही बाहर मखानों से बंगला सजाया गया था। वही संध्या आरती में भक्तो ने छोटे बाल स्वरूप कृष्ण को झूला भी झुलाया। रात 12 बजे कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जिसमें लड्डू गोपाल को माखन मिश्री का भोग लगाकर प्रसाद भी विरतण किया गया।