महावीर बाग में जन्माष्टमी पर आज कलशों को मंत्रों की ऊर्जा से परिपूर्ण बनाएंगे – प्रवीण ऋषि म.सा.

महावीर बाग में जन्माष्टमी पर आज कलशों को मंत्रों
की ऊर्जा से परिपूर्ण बनाएंगे प्रवीण ऋषि म.सा.

इंदौर, । एरोड्रम रोड स्थित महावीर बाग पर चल रहे चातुर्मास में सोमवार 30 अगस्त को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में उपाध्याय प्रवर प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. सुबह 8 से 9 बजे तक आनंद तीर्थ नवकार कलशों को मंत्रों की ऊर्जा से परिपूर्ण करेंगें। वर्ष 2002 में भी प.पू. प्रवीण ऋषि म.सा. का चातुर्मास इंदौर में संपन्न हुआ था, तब से प्रतिवर्ष शहर के लगभग 800 परिवारों को नवकार कलश भेंट कर उनकी स्थापना की जा रही है। अब जन्माष्टमी पर इनमें से 150 नवकार कलश मंत्रों की ऊर्जा से परिपूर्ण किए जाएंगे।
श्री वर्धमान श्वेतांबर स्थानकवासी जैन श्रावक संघ ट्रस्ट एवं चातुर्मास आयोजन समिति की ओर से अचल चौधरी, रमेश भंडारी, प्रकाश भटेवरा, टी.सी. जैन एवं विमल चौरड़िया ने बताया कि जन्माष्टमी पर मटकी फोड़ स्पर्धा तो प्रायः सभी स्थानों पर होती है लेकिन इस बार प.पू. प्रवीण ऋषि ने अपने भक्तों के लिए विशेष उपहार देने का निश्चय किया है। इस सिलसिले में उन्होंने जन्माष्टमी के दिन सुबह 8 से 9 बजे तक 150 युगलों को नवकार कलश के साथ आमंत्रित किया है। ये कलश पूर्व से ही इन युगलों के घरों में स्थापित हैं। जन्माष्टमी पर उपाध्यायश्री मंत्रों की ऊर्जा से इन कलशों को परिपूर्ण करेंगे। आयोजन समिति के जिनेश्वर जैन, गजेंद्र बोडाना, संतोष मामा एवं सुमतिलाल छजलानी के अनुसार सभी युगलों से आग्रह किया गया है कि वे अपने कलश के साथ सुबह 7.45 बजे तक महावीर बाग पहंुचे और अपने साथ कलश रखने के लिए एक चौकी लेकर अवश्य आएं। महिलाएं लाल तथा पुरूष सफेद वस्त्र में आएंगे। अनुष्ठान के दौरान चमड़े की किसी भी वस्तु का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा। अनुष्ठान की व्यवस्थाओं के लिए दीपक ठाकुरिया, बसंत जैन, सुनीता छजलानी, सुषमा जैन, सुवर्णा ठाकुरिया एवं नीरा मकवाना से संपर्क किया जा सकता है।