यादव अहीर समाज की शोभायात्रा निरस्त

यादव अहीर समाज की शोभायात्रा
निरस्त,

इंदौर, । जिला यादव अहीर समाज कंेद्रीय समिति के तत्वावधान में इस बार भी जन्माष्टमी पर सोमवार 30 अगस्त को बड़ा गणपति चौराहा से निकलने वाली परंपरागत शोभायात्रा निरस्त करते हुए जेलरोड स्थित श्रम शिविर परिसर में समाज के वरिष्ठजनों द्वारा सुबह 10 बजे आरती का कार्यक्रम रखा गया है। केंद्रीय समिति ने सभी समाज बंधुओं से घर-घर में अपने कुलदेवता के जन्म का यह उत्सव मनाने की अपील की है। श्रम शिविर पर कोरोना की रोकथाम के लिए कोवीशिल्ड का टीका लगाने के लिए विशेष शिविर भी आयोजित किया जाएगा।
केंद्रीय समिति के अध्यक्ष ओंकार यादव, रमेश उस्ताद एवं दीपू यादव ने बताया कि श्रम शिविर पर रविवार को सुबह 10 बजे से भगवान के विग्रह की आरती धूमधाम से की जाएगी। जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में समाज की महिलाएं अपने-अपने घरों पर रंगोली बनाएंगी, दीप लगाएंगीं और अपने कुलदेवता से विश्व को कोरोना की तीसरी लहर से मुक्ति के लिए प्रार्थना करेंगीं। समाज के वरिष्ठजन इन सभी कार्यक्रमों मंे शामिल होकर अहीर यादव बंधुओं को बधाई एवं शुभकामनाएं देंगे। जुलूस निरस्त किए जाने से अनेक स्थानों पर भगवान कृष्ण की झांकी भी सजाई जाएगी। श्रम शिविर परिसर में सुबह से ही कोवीशिल्ड का टीका लगाने के लिए विशेष शिविर का आयोजन भी रखा गया है।