कार्यशाला में स्मार्ट मीटर की खासियतों से रूबरू होंगे स्थानीय बिजली अधिकारी

कार्यशाला में स्मार्ट मीटर की खासियतों से रूबरू होंगे स्थानीय बिजली अधिकारी

इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी महू, उज्जैन, रतलाम, देवास, खरगोन शहर में स्मार्ट मीटर की खासियतें बताने एवं योजना के सफल संचालन के लिए जानकारी देने के लिए स्थानीय अधिकारियों की कार्यशाला आयोजित कर रही है।

मप्रपक्षेविविकं के मुख्य अभियंता श्री एसआर बमनके ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आदेशानुसार पांच शहरों में कार्यशाला का व्यापक कार्यक्रम बनाया गया है। इनमें अधीक्षण अभियन्ता श्री डीएस चौहान, कंट्रोल सेंटर प्रभारी श्री नवीन गुप्ता व अन्य अधिकारी पहुंचेंगे एवं स्थानीय अधिकारियो को स्मार्ट मीटर लगाने, नेटवर्क, बिलिंग, मिनी कंट्रोल सेंटर, साफ्टवेयर के आसान उपयोग, समस्या समाधान, मीटर डाटा मैनेजमेंट, मीटर को ऊर्जस एप से जोड़ने आदि मुद्दों पर जानकारी दी जाएगी। श्री बमनके ने बताया कि उज्जैन के मुख्य अभियंता सभागार में 1 सितंबर को, महू के संभागीय अभियंता कार्यालय में 2 सितंबर, रतलाम के अधीक्षण अभियंता सभागार में 7 को, खरगोन के अधीक्षण अभियंता सभागार में 14 को एवं देवास के अधीक्षण अभियंता सभागार में 15 सितंबर को कार्यशाला आयोजित कर स्मार्ट मीटर योजना की सफलता के लिए अधिकारियों, कर्मचारियों को टिप्स दिए जाएंगे।