घटना के वायरल विडियो से मचा हड़कंप
नीमच । नीमच जिले के सिंगोली थाना क्षेत्र में एक घटना ऐसी घटित की गई , जिसने जुल्म ओर सितम की समस्त हदें पार कर दी, वायरल विडियो देखने वालों के दिल दहल उठे ।
एक भील आदिवासी को चोर होने के शक में कुछ लोगों ने बुरी तरह से पीटा, पिटाई से दिल नहीं भरा तो एक पिकअप वाहन के पीछे उस युवक के दौनो पैर बांध कर घसीटा फिर भी मन नहीं भरा तो पैरों से पीटना शुरू कर दिया ।
युवक की पिटाई के बाद डायल 100 को सूचना दी कि उन्होंने एक चोर को पकडा है, सूचना पर सिंगोली पुलिस पहुँची युवक को जिला चिकित्सालय नीमच रैफर किया, जहाँ युवक की मौत हो गयी ।
मामले का क्रूरता पूर्ण विडियो विडियो बनाया ओर वायरल भी किया गया ।
पुलिस ने मामले में बारीकी से जांच की तो पाया कि जिन लोगों ने विडियो बनाया उन्हीं लोगों ने युवक के साथ मारपीट की ओर गाड़ी से बांध कर घसीटा था ।
वायरल विडियो से हड़कंप मच गया, नीमच एसपी सूरज कुमार वर्मा ने ताबड़तोड़ कार्यवाही करते हुए 8 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनके विरुद्ध हत्या ओर एट्रोसिटी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया , मुख्य आरोपी महेन्द्र पिता रामचंद्र गुर्जर निवासी जेतलिया को गिरफ्तार कर लिया गया है, आरोपी महेन्द्र की पत्नी सरपंच बतायी जा रही है ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक कान्हा उर्फ कन्हैयालाल उम्र 45 वर्ष का हो कर बाणदा का रहने वाला था ।