मंदसौर । खेलों में नियमित भागीदारी बच्चों को शिक्षा के दौरान व जीवन में खेल खेलना सिखाती है, वे अच्छी तरह जानते हैं, हारे हुए खेल को कैसे जीतना है ।
खिलाड़ी हमेशा अनुशासित और आत्मविश्वास से भरे रहते हैं, जीवन में संघर्ष के दौरान निराश व हताश नहीं होते वे आसानी से नैतिकता, आवश्यक कौशल व जीने की कला को विकसित करते हैं ।
उक्त उद्गार जन परिषद के संयोजक, खेल समीक्षक एवं वरिष्ठ खिलाड़ी डाॅ घनश्याम बटवाल ने तीन दिवसीय मेजर ध्यानचंद हाकी टुर्नामेंट के उद्घाटन सत्र में व्यक्त किये, टुर्नामेंट का आयोजन मंदसौर लायंस क्लब गोल्ड द्वारा किया गया है ।
लायंस क्लब गोल्ड के अध्यक्ष विजय पलोड़ ने अपने स्वागत उद्बोधन में युवाओं ओर बच्चों को नियमित रूप से खेलों में हिस्सा लेने हेतु प्रेरित किया । इस अवसर पर टुर्नामेंट संयोजक सुदीप दास, जिला हाकी एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अविनाश उपाध्याय, कुलदीप सिसोदिया, हाकी प्रशिक्षक मोहम्मद रज्जाक सहित विभिन्न खेल संगठनों के पदाधिकारी, लायंस क्लब गोल्ड के पदाधिकारी एवं सदस्य गण, गणमान्य जन उपस्थित रहे ।
आयोजन हाकी स्टेडियम रेवास देवडा रोड पर किया गया है ।