रविवार को गांधी हॉल में गूंजेंगे देशभक्ति के गीत, 75 कलाकारों के साथ आयोजित होगा ‘देशराग

*रविवार को गांधी हॉल में गूंजेंगे देशभक्ति के गीत, 75 कलाकारों के साथ आयोजित होगा ‘देशराग’*


-बीएसएफ का बैंड भी देगा प्रस्तुति

इंदौर । आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर देश भर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हो रहा है। रविवार, 29 अगस्त को इंदौर में एक अनूठा कार्यक्रम ‘देशराग’ होने जा रहा है। गांधी हॉल में होने वाले इस कार्यक्रम में 75 संगीतकार देशभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देंगे।

इस कार्यक्रम का आयोजन लोक संस्कृति मंच, इंदौर नगर निगम और संगीत गुरुकुल मिलकर कर रहे हैं।

लोक संस्कृति मंच के संरक्षक सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के संकल्प के अनुसार देश भर में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। इसके तहत इंदौर में भी कई कार्यक्रम हो रहे हैं और इसी कड़ी में गांधी हॉल में 29 अगस्त को इस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

संगीत गुरुकुल के गौतम काले ने कहा कि 75 संगीतकार देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति देंगे जो अपने आप में एक अनूठा आयोजन होगा।

इस कार्यक्रम की शुरुआत शाम 6:30 बजे होगी। प्रोग्राम में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स का बैंड भी अपनी प्रस्तुति देगा, साथ ही बीएसएफ के हथियारों की प्रदर्शनी भी लगाई जाएगी जिससे युवाओं में देशभक्ति की भावना जागृत होगी। कार्यक्रम के निमित्त आज सांसद लालवानी ने गांधी हॉल का निरीक्षण कर कार्यक्रम की रूपरेखा पर विचार विमर्श किया व तैयारियो का जायजा लिया