मृत्युभोज एवं अन्नदान बची हुई राशि समाजसेवा के कार्यों के लिए सनाढ्य सभा को सौंपी

मृत्युभोज एवं अन्नदान बची हुई राशि समाजसेवा के कार्यों के लिए सनाढ्य सभा को सौपा


इन्दौर, । श्री सनाढ्य ब्राम्हण समाज के 9 परिवारों ने अब तक मृत्युभोज एवं अन्नदान तथा श्रद्धाकर्म को स्थगित या सीमित संख्या में आयोजित कर बची हुई धनराशि श्री सनाढ्य सभा को भेंट करने का अभिनव निर्णय लिया है। इस श्रृंखला में आज ब्रम्हलीन श्रीमती राखी पाराशर की स्मृति में उनके परिजनों की ओर से पं. चंद्रशेखर पाराशर चुन्नू गुरू ने एक लाख 21 हजार रू. की राशि सभा के अध्यक्ष पं. देवेंद्र शर्मा, महासचिव पं. संजय जारोलिया एवं अन्य पदाधिकारियों को समाजसेवा के लिए भेंट की है। पाराशर परिवार के पं. मुरलीधर, पं. भवानी शंकर एवं पं. सारंग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।
श्री सनाढ्य सभा की ओर से हाल ही अपील की गई थी कि समाज में मृत्युभोज, अन्नदान एवं श्रद्धाकर्म को या तो निरस्त किया जाए या सीमित संख्या में आयोजित किया जाए। सभा की इस अपील का समाजबंधुओं ने पुरजोर स्वागत और समर्थन करते हुए अपने यहां आयोजित ऐसे कार्यक्रमों से बची हुई राशि सभा को भेंट की है। अध्यक्ष पं. देवेंद्र शर्मा एवं महासचिव पं. संजय जारोलिया ने बताया कि अब तक भंवरासला के पं. रमेशचंद्र दुबे, पालिया के पं. अरूण शर्मा, सिरपुर के पं. भगवती शर्मा, स्व. मनोहरप्रसाद बिरथरे (पटवारी), स्व. रमेशचंद्र शर्मा (ढांच), स्व. सुभाषचंद्र थापक, स्व. कमलाप्रसाद कटारे, स्व. श्रीमती सावित्री देवी पाठक के परिजनों ने अन्नदान एवं श्रद्धाकर्म को सीमित करते हुए बची हुई राशि सनाढ्य सभा को प्रदान की है। इसी कड़ी में आज पाराशर परिवार की ओर से चुन्नू गुरू के नाम से प्रख्यात पं. चंद्रशेखर पाराशर एवं उनके भाईयों ने एक लाख 21 हजार रू. की सहयोग राशि सभा को समाजसेवा के प्रकल्पों के लिए भेंट की है। समाजबंधुओं की इस पहल का वरिष्ठ समाजसेवी पं. प्रकाश पचोरी, भगवती शर्मा, संतोष राजोरिया, अनिल शर्मा, संजय बिरथरे, दीपक शर्मा, राकेश पाराशर, सुनील पाठक, मधुसूदन शर्मा, गगन दुबोलिया, किशोर शुक्ला, सचिन पाठक एवं पं. पप्पू शर्मा ने स्वागत करते हुए ऐसे निर्णय लेने वाले परिवारों का अभिनंदन किया है।