संस्था अग्रसेन सेवा की ओर से अब तक 75 बंधुओं को बनाया गया फ्लैट का मालिक
इन्दौर, । अपने समाजबंधुओं के लिए शहर की विभिन्न कालोनियों एवं टाउनशिप में आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराने के अभियान के अंतर्गत आज संस्था अग्रसेन सेवा की ओर से वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल के मार्गदर्शन में राजेश बंसल ने प्रभाकर को वरूण विक्ट्री में फ्लैट खरीदने के लिए वित्तीय सहायता राशि का चेक प्रदान किया। देश में संभवतः यह पहला मौका है जब समाज स्तर पर शहर में 75 परिवारों को अब तक स्वयं के फ्लैट या मकान का स्वामित्व मिल चुका है।
संस्था अग्रसेन सेवा ने पिछले पांच वर्षों की अवधि में शहर की विभिन्न कालोनियों एवं टाउनशिप में समाज के आर्थिक दृष्टि से कमजोर बंधुओं के लिए उनके स्वयं का आवासगृह उपलब्ध कराने की योजना पर अमल करते हुए अब तक वरूण विक्ट्री में 36, माधवी कुंज में 14, कृष्णकुंज में 13, एम्पायर विक्ट्री में 8 तथा मंगल विहार एवं आनंदा में एक-एक फ्लैट के लिए वित्तीय सहायता प्रदान की है। इस योजना में अधिक से अधिक जरूरतमंद लोग लाभान्वित हों सकें, इसके लिए संस्था के प्रमुख विनोद अग्रवाल लगातार शहर के अन्य कालोनाईजर्स एवं बिल्डर्स से संपर्क बनाए हुए हैं। इसी श्रृंखला में आज संस्था के न्यासी राजेश बंसल ने प्रभाकर दंपत्ति को वरूण विक्ट्री में फ्लैट खरीदने के लिए वित्तीय सहायता का चेक भेंट किया।