आरोपी अपनी महिला मित्र की मदद से सूने मकानो की रैकी कर देते थे वारदात को अंजाम
इन्दौर – शहर मे चोरी/नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगानें एवं इनमें लिप्त आरोपियों की पतारसी कर माल मश्रुका जप्त करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेशचंद्र जैन एवं अति पुलिस अधीक्षक पश्चिम जोन 1 श्री राजेश व्यास के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक जूनी इन्दौर श्री दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में थाना प्रभारी भंवरकुआं श्री संतोष दुधी एवं उनकी टीम द्वारा सुनें मकानों मे चोरी करनें वाले गिरोह के 3 सदस्यों को पकडनें मे सफलता प्राप्त की है।
पुलिस थाना भवंरकुआं पर दिनांक 03.08.2021 को फरियादी सचिन हार्डिया पिता रमेश हार्डिया निवासी ब्रहापुरी कालोनी इन्दौर द्वारा अपनें मकान मे चोरी की घटना घटित होने की सूचना पर अपराध क्र 662/2021 धारा 454, 380 भादवि का पंजीबद्ध किया गया। विवेचना के दौरान घटना स्थल व आसपास क्षेत्र के सीसीटीवी फुटैज एवं मुखबिर की सूचना पर संदेही आरोपी भय्यु उर्फ अंकित उर्फ अनुराग पिता जगदीश एव सूरज पिता हरिराम को पकडकर कडाई से पूछताछ की गई। पूछताछ पर उन्होनें अपनी महिला मित्र के साथ मिलकर फरियादी के घर के दरवाजें का नकुचा तोडकर प्रवेश कर सोने चांदी के आभूषण व लेपटॉप, हेडीकैप कैमरा तथा नगदी रूपयें व अन्य कीमती सामान चोरी करना व चोरी का माल तीनों ने आपास मे बाटना बताया। उक्त बदमाश नशे के आदि है नशे के लिए चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे तथा बताया कि वारदात के लिए महिला मित्र की मदद से सुने मकानो की रैकी करवा कर चोरी की वारदात को अजाम देते थे। आरोपीयान द्वारा शहर मे भी अन्य नकबजनी की वारदातों को अंजाम दे चुके है जिनके बारें मे अन्य पूछताछ की जा रही हैं।
उक्त तीनों आरोपियों 1. भय्यु उर्फ अंकित उर्फ अनुराग पिता जगदीश निवासी मन मंदिर टॉकिज के पास झोपड पट्टी एवं लक्ष्मणपुरा इन्दौर 2. सूरज पिता हरिराम निवासी लाल का बगीचा बडे कुए के पासएवं सोमनाथ की चाल इन्दौर एवं 3. महिला साथी रीटा (परिवर्तित नाम) को गिरफ्तार कर इनकें कब्जें से प्रकरण का मश्रुका सोने चांदी के आभूषण, लेपटॉप, हैडीकैप कैमरा, नगदी रूपयें, अन्य कीमती सामान तथा घटना मे प्रयुक्त एक्टिवा जप्त की गई।
उक्त सम्पुर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी श्री संतोष दुधी, उनि आनंद राय, जयेन्द्रदत्त शर्मा, आर 262 संजय दांगी, आर 3394 अभिनव शर्मा, आर 237 श्याम, आर 1606 धर्मेंद्र यादव, आर 3162 मोहन धनगर, आर 4285 हर्षद, मआर 2707 दीपिका, मआर 1456 रंजीता की सराहनीय भूमिका रही।