चोरी की घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपी, पुलिस की गिरफ्त में
इंदौर- । – शहर मे चोरी की घटनाओ पर अंकुश लगाने एवं चोरो की धरपकड कर चोरी का मश्रुका बरामद करने हेतु प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर (शहर) श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिए गए हैं। उक्त निर्देशो के पालन मे पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक इन्दौर ( पूर्व ) झोन क्रमांक 02 श्री राजेश रघुवंशी एवं नगर पुलिस अधीक्षक खजराना श्री अनिल सिंह राठौर के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशानुसार कार्यवाही करते हुए थाना तिलक नगर को क्षेत्र में चोरी की एक घटना का 24 घंटे में पर्दाफाश करने में सफलता मिली है।
दिनांक 21.08.2021 को फरियादीयाँ श्रीमति सरस्वती चक्रवती द्वारा थाना तिलक नगर पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी की उनके घर से सोने एव चाँदी के ज्वेलरी के पाउच चोरी हो गये जो करीबन 8 लाख रुपये कीमत के है। रिपोर्ट पर थाना तिलक नगर इंदौर पर अपराध क्रमाक 301/21 धारा 454,380 भादवि का पंजीबद्ध कर किया गया। फरियादीयाँ द्वारा बताया की दिनांक 16.08.2021 को उनके घर पलग शिफ्ट करने हेतु दो मजुदर आये थे शंका है वही चुरा कर ले गये होगे । फरियादिया की रिपोर्ट पर वरिष्ठ अधिकारियो के निर्देशन मे एक टीम गठित कर मात्र 24 घन्टे के अंदर अपराधियो को पकड कर उनसे मश्रुका जप्त कर लिया गया ।
पुलिस थाना तिलक नगर द्वारा फरियादी के यहां पलग शिफ्ट करने वाले लडको के बारे मे पता किया और उनकी तलाश करने पर दोनों संदिग्धों ( 1 ) राजेन्द्र उर्फ पवन पिता जगदीश मालवीय उम्र 32 साल निवासी 13/01 कृष्णबाग कालोनी बी सेक्टर इंदौर ( 2 ) किशन पिता जगदीश मालवीय उम्र 31 साल निवासी 214 बी पटेल नगर एम आर 09 इंदौर को पकड़कर पूछताछ की गई। पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने अपना जुर्म स्वीकार किया। पुलिस नेआरोपीगणो के कब्जे से चुराया गया मश्रुका किमती 8 लाख रुपये का जप्त किया गया । आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिनसे अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।
उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारीयो के मार्गदर्शन थाना प्रभारी तिलक नगर निरी मंजू यादव के नेतृत्व मे सउनि प्रदीप कुमार बर्वे , प्र.आर 165 दिलिप , आर 1651 सुभाष , आर 3592 पप्पु रघुवंशी की सरहानीय भूमिका रही ।