जीवन प्रबंधन गुरू पं. विजयशंकर मेहता
आज बताएंगे ‘कैसे रखें स्वास्थ्य से रिश्ते’
इंदौर, जीवन प्रबंधन समूह एवं महापाठ आयोजन समिति के संयुक्त तत्वावधान में प्रख्यात जीवन प्रबंधन गुरू पं. विजयशंकर मेहता इस वर्ष भी रक्षाबंधन की पूर्व संध्या शनिवार 21 अगस्त को सांय 5 बजे से शहर में आयोजित 58 वें ‘एक शाम रिश्तों के नाम’ कार्यक्रम में बताएंगें कि स्वास्थ्य से रिश्ते क्यों रखें जाएं। उद्योगपति विधि प्रकाश मिश्रा मुख्य अतिथि होंगे।
महापाठ आयोजन समिति के ओमप्रकाश पसारी ने बताया कि हनुमान चालीसा के सामूहिक जप के बाद पं. मेहता रामचरित मानस के किष्किंधा धाम पर आधारित विषय ‘रिश्तों का स्वास्थ्य – स्वास्थ्य के रिश्ते’ पर व्याख्यान देते हुए बताएंगे कि स्वास्थ्य के साथ भी हमारे रिश्ते होते हैं। जीवन में हेल्दी रिलेशनशिप कैसे उतर सकती है और स्वास्थ्य से कैसे रिश्ते रखें जाएं, इसके लिए निःस्वार्थ भाव, गरिमा और पारदर्शिता होना चाहिए। कोरोना महामारी के दौर में हमने जो परेशानियां उठाई है, अब उनसे कैसे बचा जाएं – इस पर भी पं. मेहता अपने प्रभावी व्याख्यान में रोशनी डालेंगे। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण सांय 6 से 7.30 बजे तक सुभारती टीवी चैनल के अलावा फेसबुक व यू ट्यूब पर भी देखा जा सकेगा। समिति ने सभी नागरिको से अपील की है कि वे जहां भी रहें, शनिवार को इस कार्यक्रम को अवश्य देखें और हनुमान चालीसा के सामूहिक पाठ में भी सहभागी बनें।