मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल
जिला ब्यूरो चीफ जिला धार
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट
विधिक सेवा प्राधिकरण धार
द्वारा विधिक साक्षरता शिविर सम्पन्न…..
धार- 18 अगस्त 2021/ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार तथा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष अखिलेश जोशी, एस. विनीता जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के मागदर्शन में प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं से संबंधित व कानून के प्रति जागरूकता हेतु वन स्टॉप सेंटर भवन धार में बुधवार को साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी मुकेश कौशल द्वारा प्राधिकरण की विभिन्न योजनाओं व विधिक सेवायें आदि की विस्तृत जानकारी दी गई। शिविर में श्रीमती सरोज सिंह ठाकुर प्रशासक अधिकारी वन स्टॉप सेंटर धार,श्रीमती चेतना राठौड़ काउंसलर, पैरालीगल वोलेंटियर सुश्री निवेदिता शर्मा उपस्थित रहे।