फागिंग मशीन से किया धुआं….
ग्राम पंचायत बिछिया के
सरपंच कैलाश भुरिया के नेतृत्व में……..
मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल
जिला ब्यूरो चीफ जिला धार
धर्मेंद्र श्रीवास्तव
की रिपोर्ट-:
आज ग्राम पंचायत बिछिया में
डेंगू मलेरिया एवं अन्य महामारी के नाश के लारवा एवं मच्छरों के नाश के लिए
बिछिया एवं इसके मजरे नयापुरा और पांच पिपरिया में,
युवा जागरुक एवं जन जन का ध्यान रखने वाले सरपंच कैलाश भूरिया द्वारा गली गली में घूम कर फागिंग मशीन के माध्यम से पूरे पंचायत क्षेत्र में धुआं किया गया,
और मच्छरों को नष्ट करने हेतु ग्रामीणों को जागरूक किया गया,
मोहल्ले में कहीं भी गंदे पानी को इकट्ठा नहीं करें या होने दे,
वाहनों के टायर जो अपनी छतों या अन्य जगह पर रखे हुए हैं,
उनको वहां से हटाकर साफ-सफाई को लेकर ग्रामीणों को जागरूक किया गया!