आज़ादी के जश्न में भाजपा नेताओ का सम्मान एक गलत परंपरा का जन्म

आज़ादी के जश्न में भाजपा नेताओ का सम्मान एक गलत परंपरा का जन्म

इंदौर ~ शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि आजादी के जश्न के कार्यक्रम में भाजपा नेताओं का सम्मान करना एक गलत परंपरा को जन्म दिया जा रहा है।
बाकलीवाल ने कहा कि जनप्रतिनिधियों या किसी व्यक्ति को सम्मानित करने का कोई नियम नही है। ना ही इसकी कोई गाईड लाइन है।फिर भी प्रभारी मन्त्री द्वारा सम्मान किया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है।।।
बाकलीवाल ने कहा कि मोदी सरकार महँगाई के मुद्दे पर सत्ता हासील की थी,लेकिन लगातार गैस, पेट्रोल,डीज़ल की मुल्य वृद्धि के कारण हर घर का बजट बिगाड़ रही है।गैस मूल्य में वृद्धि करके देश की ग्रहणीयो को रक्षाबंधन का इनाम दिया है।।।
आज से जो प्रजातंत्र के हत्यारो द्वारा जन आशीर्वाद रैली निकाली जा रही है,ओर जिस तरह से जनता की सरकार को गिराया गया,उसको देखते हुवे भाजपा माफी यात्रा निकाले।
बाकलीवाल ने कहा कि जिस तरह कोरोना में सरकार विफल रही उसको देखते हुवे,उन्हें जनता से माफी मांगना चाहिये।।
आज पूरे शहर में पोस्टर लगाकर शहर को जो गंदा किया गया उसका काँग्रेस विरोध करती है।
शहर कांग्रेस अध्यक्ष विनय बाकलीवाल ने आरोप लगाया कि सरकार सिर्फ जनता के साथनाटक नोटंकी कर रही है,उन्हें जनता की समस्या से कोई लेना देना नही है