आरोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 धारदार चाकू बरामद

रोपियो के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 धारदार चाकू बरामद

इन्दौर – शहर में आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगानें एवं आरोपियों की धरपकड करनें के निर्देश पुलिस उप महानिरीक्षक इन्दौर शहर श्री मनीष कपूरिया द्वारा दिये गये है। पुलिस अधीक्षक पूर्व श्री आशुतोष बागरी एवं अति0 पुलिस अधीक्षक पूर्व (जोन-3) इंदौर श्री शशिकान्त कनकने के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक परदेशीपुरा श्री निहित उपाध्याय के निर्देशन में थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा व  टीम द्वारा हत्या एवं लूट के उद्देश्य से घर में घुसे अज्ञात 03 बदमाश को गिरफ्तार करनें में सफलता हासिल प्राप्त की हैं।

घटना का विवरण दिनांक 09-08-2021 की शाम को लगभग 07.00 बजे स्कीम नं 136 मकान नं 54-सी निवासी ने बताया कि तीन अज्ञात हथियारबंद बदमाश मुह पर पहचान छुपाने के उद्देश्य से कपडा एवं मास्क लगाकर लूट करने के उद्देश्य से घर में घुसे थे। घर में घुसते ही उन्होनें घर की मालकिन शीला पति राजेश बोरिया पर हमला कर दिया, दोनों बदमाशों ने उसके हाथ पकडे एवं तीसरे ने महिला का गला रेत दिया। महिला शीला के चिल्लाने पर उसका पति राजेश बोरिया ऊपर से भागा तो पकडे जाने के डर से तीनों बदमाश घर से कूदकर भाग गए जिस पर से थाना हीरा नगर में अपराध दर्ज किया जाकर विवेचना मे लिय गया।

घटना की गंभीरता को देखतें हुए वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा घटना स्थल के चारों तरफ के सी.सी.टी.वी फुटेज खंगाले गए, किन्तु कोई भी सूचना प्राप्त नहीं हुई ऐसे में मुखबिरों का जाल फैलाया गया। इस दौरान मुखबिर की सूचना पर तीन संदिग्धों को पकडा गया जिनसे हिकमत अमली से पूंछताछ करने पर तीनों ने लूट के उद्देश्य से महिला के घर में घुसना तथा महिला के विरोध करने पर उसका गला रेतना, महिला के चिल्लाने पर डर कर भाग जाना बताया। तीनों ही नाबालिक पास की झोपड पट्टी के निवासी है जो घूमते हुए आकर घटना करने के पश्चात घर में चले गये थे। तीनों ही आरोपी नाबालिक है पूर्व में भी नाबालिकों द्वारा छोटे-मोटे अपराध घटित किए गए है। तीनों नाबालिकों को अभिरक्षा में लेकर घटना में प्रयुक्त धारदार चाकू, घटना के वक्त पहने हुए कपडे जप्त किए गए है।

उक्त सम्पूर्ण कार्यवाही मे थाना प्रभारी हीरानगर श्री अभय नेमा के नेतृत्व में उनि. कमल सिंह, प्र.आर. विनोद पटेल, प्र.आर. महेन्द्र राठौर, आर. इमरत यादव, आर. विशाल जादौन, आर. सुनील बाजपेई, आर. विजय सिंह, सै. मुद्रिका प्रसाद की सराहनीय भूमिका रही।