बिजली कंपनी स्वतंत्रता दिवस पर आज करेगी 109 कार्मिकों का सम्मान
इंदौर। मप्र पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के पोलोग्राउंड मुख्यालय में स्वतंत्रता दिवस उल्लास से मनेगा। सुबह 9 बजे प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ध्वजारोहण करेंगे।
मप्रपक्षेविविकं के संयुक्त सचिव श्री तरूण उपाध्याय ने बताया कि ध्वजारोहण एवं उद्बोधन के बाद कंपनी क्षेत्र में पिछले डेढ़ वर्ष के दौरान श्रेष्ठ कार्य करने वाले 109 कर्मचारियों, अधिकारियों को भी प्रबंध निदेशक श्री तोमर के मुख्यातिथ्य एवं मुख्य महाप्रबंधक श्री संतोष टैगोर, निदेशक श्री मनोज झंवर, कार्यपालक निदेशक श्री संजय मोहासे, श्री गजरा मेहता के विशेषातिथ्य में सम्मानित किया जाएगा। विशेष रूप से की परफामेंस इंडिकेटर (केपीआई) पर उत्तम कार्य करने वालों को चलित मंजूषा प्रदान की जाएगी। संयुक्त सचिव श्री उपाध्याय ने बताया कि सम्मानितों में अधीक्षण यंत्री सर्वश्री एससी वर्मा, डीएन शर्मा, मनोज शर्मा, संजय मालवीय, आशीष आचार्य, पवन जैन, आदि शामिल है। इसी तरह कार्यपालन यंत्री सर्वश्री नरेंद्र दुबे, योगेश आठनेरे, चिंतामणि ठकार, राजीव खोरिया, आकाश बंसल, टीसी चतुर्वेदी, विनय प्रताप सिंह, आरएल धाकड़, अभिषेक रंजन, राजेंद्र दाने, एचपी डाबर, सतीश कुमरावत, सुभाष खलको, मनेंद्र गर्ग, राजेश माहौर, केतन रायपुरिया, दधीचि रेवड़िया, सौरभ साहू, अमित पटेल , नितिन चौहान, आदि प्रमुख रूप से शामिल है। इसी तरह अन्य़ सम्मानित होने वालो में अंजलि महावर, वैभवी माने, पिंकी पाटीदार, प्रीति शुक्ला, विभोर पाटीदार, विनय चतुर्वेदी, नितिन भाटी, अनिल वर्मा, रूपाली गोखले आदि भी सम्मानित होंगे। इसके अतिरिक्त मेहमूद मकसूद खान, नरेंद्र मोरे, मुकेश डाबर, रमेश वर्मा, लोकेंद्र पटेल, राजाराम बमनके, कमलेश हिरकने, सुभाष कुशवाह, कुंवर सिंह सोलेंकी, दिनेश मोहनिया, वीरेंद्र सिंह सोलंकी, जितेंद्र वाघेला, मंसूर अली, दिनेश पाल, चंद्रशेखर झा, महेंद्र दीक्षित, शांताराम महाजन, मो. ओवेश खान, सुभाष मिश्रा, प्रवीण सुहागपुरे, चंद्र सिंह तोमर, विवेक लोवंशील मूलचंद मालवीय, भावेश कुमार, विनोद चौपड़ा, महेंद्र पंवार, आशीष व्यास, एचसी जोशी, हर्षवर्धन साहू को सम्मानित किया जाएगा। इसके अलावा नीरज पटेल, रामरतन सोलंकी, शेख भावसार, पद्म सिंह , किशोरदास बैरागी, पुखराज जैन, अभिषेक कुमार, घनश्याम जागरी, मनोज जोशी, प्रेमनारायण परमार, हरिओम मालवीय, संजय साकल्ले, उपेंद्र जैन, निखिलेश महाजन, पुरषोत्तम बैरागी, श्याम महाजन, नानूराम यादव, पंढरी पाटीदार, जितेंद्र सावनेर, कैलाश कृष्ण परमार, जोरावर सिंह , सुरेश चंद्र धाकड़, उपेंद्र कुमार यादव, सत्येंद्र सिंह चौहान का सम्मान होगा। इसी तरह अजय लवंगे, राजेश वर्मा, राजेंद्र श्रीवास, राघेश्याम गेहलोत, मो. इब्राहीम शेख, राजेंद्र तोमर, अरविंद सिंह, हरिओम शाह, अनिल पाटीदार, मनोज पटेल, सचिव हिरवे, प्रदीप व्यास, जगदीश जोशी, मोनिका अडवानी, जगदीश सिंह चौहान, रवि वर्मा, नितेश देशमुख आदि का भी सम्मान किया जाएगा।