अंतरराज्यीय गैंग के 2 आरोपी क्राईम ब्रांच व थाना लसूड़िया की संयुक्त कार्यवाही में गिरफ्तार
इंदौर- । पुलिस उपमहानिरीक्षक श्री मनीष कपूरिया इंदौर (शहर) द्वारा चोरी, नकबजनी, लूट, व अन्य संपत्ति संबंधी अनसुलझी वारदातों की पतासाजी व इन अपराधों में संलिप्त आरोपियों की धरपकड़ करने हेतु इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया है। उक्त निर्देशों के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) श्री अरविंद तिवारी, पुलिस अधीक्षक (पूर्व) श्री आशुतोष बागरी के मार्गदर्शन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (क्राईम ब्रांच) श्री गुरूप्रसाद पाराशर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पूर्व जोन-2) श्री राजेश रघुवंशी द्वारा संपत्ति संबंधी वारदातों व विशेष तौर पर हाल के दिनों में हुई चोरी की वारदातों के अज्ञात आरोपियों की पतारसी हेतु क्राईम ब्रांच की स्पेशल टीम का गठन कर उसको योजनाबद्ध तरीके से समुचित कार्यवाही करने हेतु दिशा निर्देश दिये गये ।
क्राईम ब्रांच इन्दौर की टीम को सूचना मिली थी कि अंतरराज्यीय नकबजनी गैंग के दो सदस्य (1) देवेंद्र उर्फ देव पिता रामलाल गुर्जर निवासी इंदौर एवं (2) पवन उर्फ भूरा उर्फ अंकुष आर्य निवासी खजराना इंदौर उक्त दोनों आरोपी पिछले काफी समय से सुनसान घरों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं एवं चोरी की गई कारों से चोरी किए सोने चांदी के जेवरात सस्ती कीमत मे बेचने की फिराक मे घूम रहे है । उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए क्राईम ब्रांच इन्दौर एवं थाना लसूडिया पुलिस की संयुक्त कार्यवाही करते मुखबिर के बताए स्थान थाना लसूड़िया क्षेत्र अंतर्गत हनुमान बावड़ी के पास स्कीम नं. 78 से उक्त दोनों मुखबिर के बताए हुलिए के संदिग्ध व्यक्ति को रोकने पर उक्त संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देख संदिग्ध कार सहित भागने लगे जिसे पुलिस व्दारा घेराबंदी कर पकडा एवं उनका नाम पता पूछते उन्होने अपना पूरा नाम (1) देवेंद्र उर्फ देव पिता रामलाल गुर्जर उम्र 34 साल नि. 40-42 गंगा नगर एरोड्रम इंदौर (2) पवन उर्फ भूरा उर्फ अंकुष पिता रामदास आर्य उम्र 37 साल नि. 66 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर होना बताया जिससे क्राईम ब्रांच की टीम के द्वारा पुछताछ की गई परन्तू आरोपी शातिर होने से गुमराह करने लगा , जिससे टीम के द्वारा हिकमत अमली व टेक्नीकल रुप से पुछताछ करने पर दोनो आरोपीगण टूट गए और उन्होने अपने साथियो के साथ मिलकर सुने मकानो में रात्री व दिन मे ताला तोड कर चोरी करना कबूल किया एवं उनकी गाडियों की तलाशी लेते बेग मे रखे चोरी किए हुए सोने चांदी के आभूषण बरामद हुए पूछताछ करने पर दोनो आरोपीगणों ने अपने साथियों के साथ मिलकर थाना लसुडिया इन्दौर , थाना कनाडिया इन्दौर एवं थाना परदेशीपुरा इन्दौर व उपयोग किए जा रहे फोर व्हीलर वाहनों को विजयनगर इन्दौर क्षैत्र एवं दाहोद गुजरात से चोरी करना स्वीकार किया ।
आरोपियों से की गई विस्तृत पूछताछ में उनके द्वारा की गई घटनाओं के घटना स्थलों की तस्दीक की गई जिसमें उक्त घटनाओं में थाना लसूड़िया पर अपराध क्रमांक 83/21 धारा 457,380 भादवि., थाना कनाड़िया के अप. क्र. 32/21 धारा 457,380 भादवि., थाना विजयनगर के अप.क्रं. 26/21 धारा 380 भादवि., थाना लसुड़िया के अप.क्रं. 91/21 धारा 454,380 भादवि., थाना लसुड़िया के अप.कं्र. 1019/21 धारा 457,380 भादवि.,थाना लसुड़िया के अप.क्रं. 887/21 धारा 457,380 भादवि., थाना लसुड़िया के अप.क्रं. 1018/21 धारा 457,380 भादवि., थाना लसूड़िया के अप.क्रं. 799/21 धारा 454,380 भादवि., थाना परदेषीपुरा के अप.क्रं. 582/21 धारा 457,380 भादवि. के पंजीबद्ध होना पाये गये। आरोपियों से उक्त घटनाओं में चोरी किये गये सामान के संबंध में पूछताछ की गई जिसमें आरोपियों ने बताया कि चोरी किये गये सामान को दोनों आरोपियों ने आपस में बांट लिया था जिसे आज दिनांक को बेचने की फिराक मे घूम रहे थे । जिसे आरोपियों के कब्जे वाले बेग से लगभग 30 लाख का मश्रुका बरामद किया गया। आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि उक्त दोनों आरोपियों के दो अन्य साथी जो चोरी किया मश्रुका बेचने का भी काम करते हैं जो वर्तमान मे फरार चल रहे है जिनके साथ मंदसौर शहर मे मिलकर नकबजनी की वारदात करना स्वीकार किया है जिस संबध मे दोनो आरोपीयों से गहन एवं विस्तृत पूछताछ की जा रही है जिस पर चोरी व नकबजनी की अन्य वारदातों का खुलासा होने की प्रबल संभावना है।
तरीका वारदात ;-
आरोपीगणों ने चोरी करने की घटना को अंजाम देने के लिए एक जिले से फोर व्हीलर वाहन चुराकर उसकी नंबर प्लेट चेंज कर दूसरे जिले मे सुनी कालोनी व ताले लगे मकानों की रैकी कर उनमे घटना को अंजाम को घटित कर उसी क्षैत्र मे चोरी किए वाहन को लावारिस छोडकर उसी जिले से अन्य दूसरा वाहन चोरी कर अन्य जगह जाकर छिपकर अपनी अगली घटना की प्लानिंग कर उसकी योजना बनाते थे । इन्होने अपना साथियों के साथ मिलकर म.प्र. एवं उसके पडोसी राज्य महाराष्ट्र् , गुजरात एवं राज्सथान मे भी चोरी की घटनाओं का अंजाम दिया है उक्त सभी साथीगण घटना को अंजाम देने के बाद सभी अलग-अलग दिशाओं मे फरारी काटने के हिसाब से चले जाते थे एवं कुछ दिनों बाद संपर्क कर पुनः एकत्रित होते नई घटना को उपरोक्त तरीकों से अंजाम देते थे ।
आपराधिक रिकार्ड :-
दोनो आरोपीगणों के विरूध्द विभिन्न राज्य के जिले एवं थानों मे एक दर्जन से अधिक आपराधिक रिकार्ड पंजीबध्द है जिसमे कई प्रकरणों मे इन आरोपीगणों के स्थाई वारंट भी लंबित है जिसकी जानकारी का पता लगया जा रहा है दोनो आरोपीगणों के आपराधिक रिकार्ड का विवरण निम्नलिखित है ।
(01) देवेन्द्र उर्फ देवेष उर्फ राज उर्फ देवराज पिता रामलाल गुर्जर उम्र 34 साल नि. 40-42 गंगानगर एयरपोर्ट रोड इंदौर
1 थाना नाथद्वारा , राजस्थान 247/17 454,380 भादवि
2 थाना आसपुर ,डुगरपुर राजस्थान 174/18 454,380 भादवि
3 थाना जिला पेठ , जलगांव , महाराष्ट 41/21 454,380 भादवि
4 थाना संयोगितागंज जिला इंदौर 875/09 392,411 भादवि
5 थाना संयोगितागंज जिला इंदौर 789/10 25,27 आर्म्स एक्ट
6 थाना संयोगितागंज जिला इंदौर 110/09 392 भादवि
7 थाना संयोगितागंज जिला इंदौर 502/10 392 भादवि
8 थाना पलासिया जिला इंदौर 187/10 392 भादवि
9 थाना पलासिया जिला इंदौर 369/10 392,507 भादवि
10 थाना पलासिया जिला इंदौर 524/10 392भादवि
11 थाना पलासिया जिला इंदौर 381/10 392भादवि
12 थाना पलासिया जिला इंदौर 357/10 392 भादवि
13 थाना पलासिया जिला इंदौर 331/10 392 भादवि
14 थाना एमआईजी जिला इंदौर 516/09 392 भादवि
15 थाना मल्हारगंज जिला इंदौर 457/09 379 भादवि
16 थाना एरोड्रम जिला इंदौर 322/10 392 भादवि
नोट :- एवं अन्य 12 अपराध जो पूछताछ मे स्वीकार करने पर उनमे गिरफ्तारी का कार्यवाही की जा रही है ।
(02) आरोपी पवन उर्फ भूरा उर्फ अंकुष पिता रामदास आर्य उम्र 37 साल निण् 66 रामकृष्णबाग कालोनी खजराना इंदौर
1 थाना आसपुर ,डुगरपुर राजस्थान 174/18 454,380 भादवि
2 थाना कानदान ,आकोला , महाराष्ट्र 120/17 454,380 भादवि
3 थाना नन्नदुरबार सिटी , महाराष्ट्र 229/19 454,380 भादवि
4 थाना जिला पेठ , जलगांव , महाराष्ट्र 41/21 454,380 भादवि
5 थाना देवपुर , धुले , महाराष्ट्र 122/18 454,380 भादवि
6 थाना परली , बीड , महाराष्ट्र 21/21 454,380 भादवि
7 थाना सदरबाजार , जालना , महाराष्ट्र 90/21 454,380 भादवि
8 थाना चदंन झीरा , जालना , महाराष्ट्र 68/21 454,380 भादवि
9 थाना नन्नदुरबार सिटी , महाराष्ट्र 483/19 454,380 भादवि
10 थाना कानदान ,आकोला महाराष्ट्र 113/16 393,34 भादवि
11 थाना जिला पेठ , जलगांव , महाराष्ट्र 188/16 379 भादवि
12 थाना परथवाडा , जिला अमरावती , महाराष्ट्र 8/18 454,380 भादवि
13 थाना जिला पेठ , जलगांव , महाराष्ट्र 149/16 454,380 भादवि
14 थाना लोनी , नंदनगांव , महाराष्ट्र 11/17 454,380 भादवि
15 थाना रामदास पेठ , आकोला , महाराष्ट्र 105/15 454,380 भादवि
16 थाना बुलडाना , महाराष्ट्र 61/21 454,380 भादवि
17 थाना सानेर , नागपुर , महाराष्ट्र 13/18 454,380 भादवि
18 थाना कोपरगांव , अहमदनगर , महाराष्ट्र 168/17 379 भादवि
19 थाना बाणगंगा जिला इंदौर मध्यप्रदेष 461/09 454,380 भादवि
20 थाना हीरानगर 78/09 380 भादवि
21 थाना विजय नगर 52/11 454,380 भादवि
22 थाना विजय नगर 53/11 454,380 भादवि
23 थाना मानकपुर , नागपुर , महाराष्ट्र 8/18 379 भादवि
24 थाना पिपलानी भोपाल मध्यप्रदेष 326/12 457,380 भादवि
नोट :- एवं अन्य 12 अपराध जो पूछताछ मे स्वीकार करने पर उनमे गिरफ्तारी का कार्यवाही की जा रही है ।