आर्शीवाद यात्राओं के माध्यम से जनता जर्नादन का आशीष लेंगे नवनियुक्त केन्द्रीय मंत्री
इंदौर ./ प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा हाल में किये गये मंत्रीमंडल पुर्नगठन में सबका साथ सबका विकास और सबका विश्वास की झलक दिखाई देती है। इस पुर्नगठन के अंतर्गत प्रदेश के वरिष्ठ नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री श्री थावरचन्द्र गेहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है तो दो नये मंत्रियों के रूप में डॉ.वीरेन्द्र खटीक एवं मा. ज्योतिरादित्य सिंधिया को शामिल किया गया है। विपक्ष ने अपनी हठधर्मिता के चलते इन मंत्रियों का सदन में परिचय नहीं होने दिया था। इसलिये अब ये मंत्रीगण आर्शीवाद यात्राओं के माध्यम से जनता का आर्शीवाद लेंगे।
ये बात भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं ज्योतिरादित्य सिंधिया की आर्शीवाद यात्रा के प्रभारी श्री आलोक शर्मा ने शुक्रवार को पत्रकार-वार्ता को संबोधित करते हुए कहीं।
पत्रकार-वार्ता में यात्रा के सह प्रभारी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संतोष पारीक, नगर अध्यक्ष गौरव रणदिवे, जिला अध्यक्ष डॉ. राजेश सोनकर , प्रदेश प्रवक्ता उमेश शर्मा, मीडिया प्रभारी देवकीनंदन तिवारी एवं कार्यालय मंत्री मुकेश मंगल भी उपस्थित थे।
श्री आलोक शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री मा. ज्योतिरादित्य सिंधिया की आर्शीवाद यात्रा 17 अगस्त से 19 अगस्त तक चलेगी। इस आर्शीवाद यात्रा के दौरान केन्द्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री धार्मिक स्थलों, संत महात्माओं, शहीदों, लोकतंत्र सैनानियों से आर्शीवाद लेंगे, इसके अलावा विभिन्न समाजों के कार्यक्रमों में भाग लेंगे तथा प्रबुद्धजनों, कलाकारों, साहित्यकारों, खिलाड़ियों से भेंट करेंगे। इसके अलावा विभिन्न महापुरूषों की स्मारकों पर जाकर श्रद्धासुमन अर्पित करेंगे।
देवास से शुरू होगी केन्द्रीय मंत्री श्री सिंधिया की यात्रा
श्री आलोक शर्मा ने बताया कि केन्द्रीय मंत्री मा. ज्योतिरादित्य सिंधिया अपनी आर्शीवाद यात्रा की शुरूआत देवास से 17 अगस्त को करेंगे, इसी दिन यात्रा शाजापुर पहुंच जायेगी, 18 अगस्त को यात्रा खरगौन जिले में पहुंचेगी, जहां रावेडखेडी में बाजीराव पेशवा के समाधि स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय मंत्री मा. ज्योतिरादित्य सिंधिया, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ भाग लेंगे। 19 अगस्त को ज्योतिरादित्य सिंधिया की आर्शीवाद यात्रा इंदौर पहुंचेगी। जहां सिंधियाजी के स्वागत की ऐतिहासिक तैयारियां की गई है। श्री सिंधियाजी की यह यात्रा 4 जिले देवास, शाजापुर खरगौन और इंदौर से होकर गुजरेगी, मा. सिंधियाजी की यात्रा में देवास-शाजापुर, खंडवा, खरगौन, इंदौर के 4 लोकसभा क्षेत्र से गुजरेगी।
देवास की आर्शीवाद यात्रा
श्री सिंधियाजी की आर्शीवाद यात्रा 17 अगस्त मंगलवार को देवास के क्षिप्रा में भव्य स्वागत कर आगवानी की जायेगी।
श्री सिंधिया इसके पश्चात इंडस्ट्रीयल स्पोर्टस पार्क का अवलोकन कर साहित्यकार श्री राजकुमारजी चंदन के निवास पर भेंट करेंगें, इसके पश्चात नव श्रृंगारित जिला अस्पताल का निरीक्षण, भाजपा जिला कार्यालय में वरिष्ठ नेताओं से परिचय-स्वागत के पश्चात माता चामुण्डा टेकरी दर्शन व शास्त्री गायिका सुश्री कोमकली गंर्धव से भेंट करेंगे।
शाजापुर की आर्शीवाद यात्रा
श्री सिंधियाजी की आर्शीवाद यात्रा शाम को शाजापुर की ओर रवाना होगी जहां मक्सी में आर्शीवाद यात्रा की आगवानी की जायेगी। श्री सिंधिया नैनावद महाकांल मंदिर, राजराजेश्वरी मंदिर जाकर पूजन अर्चन कर दर्शन करेंगे। इसके पश्चात महाराणा प्रताप, डॉ. भीमराव अम्बेडकर, स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे, श्री सिंधिया इस अवसर पर वरिष्ठजनों एवं पार्टी के वरिष्ठनेताओं से आर्शीवाद प्राप्त करेंगे, साथ ही भाजपा कार्यालय पर स्वागत पश्चात कार्यकर्ताओं से परिचय करेंगे।
खरगौन की आर्शीवाद यात्रा
18 अगस्त को मा. सिंधियाजी खरगौन के रावेरखेडी में बाजीराव पेशवा की स्मारक पर मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान के साथ कार्यक्रम में पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। साथ ही ग्रामीण अंचलों में जनता जर्नादन का आर्शीवाद प्राप्त करेंगे।
इंदौर की आर्शीवाद यात्रा
19 अगस्त को मा. सिंधियाजी जगन्नाथ धर्मशाला छावनी स्थित वैक्सीनेंशन सेंटर पर पहुंचकर अवलोकन करेंगे। इसके पश्चात महावीर बाग एयरपोर्ट रोड पर श्री प्रवीण ऋषिजी महाराज से आर्शीवाद प्राप्त करेंगे। तत्पश्चात इंदौर नगर के प्रबुद्धजनों से भेंट कर खजराना मंदिर पहुंचकर दर्शन कर वाल्मिकी समाज द्वारा आयोजित सम्मान समारोह में शामिल होंगे। इसके पश्चात पूर्व ओलोपिंयन हाकी खिलाड़ी श्री निरंजन नेगी एवं प्रसिद्ध साहित्यकार नरहरि पटेल से भेंट करेंगे। इसके पश्चात स्व. माधवरावजी सिंधिया की स्मृति में प्रकाश क्लब द्वारा टोक्यों आलोपिंक में भाग लेने वाले हॉकी खिलाड़ियों के सम्मान समारोह में रविन्द्र नाट्यगृह में शामिल होंगे।
मा. सिंधिया शाम को भाजपा कार्यालय के पास स्थापित राजमाता स्व.विजयाराजे सिंधियाजी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करेंगे। तत्पश्चात श्री सिंधिया का भाजपा कार्यालय पर आयोजित सम्मान समारोह में भाग लेंगे एवं वरिष्ठजनों, जनप्रतिनिधियों व कार्यकर्ताओं से भेंट करेंगे।
संपूर्ण यात्रा के दौरान मा. सिंधियाजी भाजपा परिवार में दिवंगत हुए लोगों के यहां शोक संवेदना व्यक्त करने भी पहुंचेंगे।