स्काउट ट्रेनिंग लीडर शिप देती हैं, छात्र छात्राओं को बनाएं सू नागरिक…. रवि कुमार सिंह संयुक्त कलेक्टर व जिला शिक्षा अधिकारी इंदौर
इन्दौर डीईओ के निर्देशानुसार जिला स्तर पर शिक्षक शिक्षिकाओं के लिए ७ दिवसीय स्काउट मास्टर एवम गाइड केप्टिन ट्रेनिंग शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे उन्हे राष्ट्रिय ध्वज,स्काउट ध्वज को फहराने के नियम बताएं गए,साथ ही शिक्षक शिक्षिकाओं को स्कूल में दलों का संचालन,प्राथमिक चिकित्सा,केम्पिग, हाइकिंग, नियम, प्रतिज्ञा, झंडा गीत,कैंप, ध्वज संस्कार के अलावा, स्काउट गाइड छात्र छात्राओं को सुनागरिक बनाने के लीडर शिप की ट्रेनिंग दी गई। लीडर्स ऑफ कोर्स ट्रेनिंग श्री धीरज प्रसाद सोनी जिला संगठन आयुक्त स्काउट ने बखूबी ट्रेनिंग दी। शिक्षिकाओ को श्रीमती जागृति पटेल डी ओ सी गाइड ने ट्रेनिंग दी। सहायक संचालन श्री कुणाल मिश्रा डी टी सी स्काउट,श्री मनीष अग्रवाल, श्रीमती अनिता सोलंकी श्री नारायण चौहान,श्रीमति मनीषा लांडगे,
श्रीमति अचल बोरगांवकर राकेश पंडीत,राजेश नार्गर ने किया। इस अवसर पर श्री रवि कुमार सिंह संयुक्त कलेक्टर प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी ट्रैनिज को बधाई के साथ कहा की एक स्काउट गाइड छात्र छात्राओं को एक अच्छा गुड सिटीजन बनाएl
इस ट्रेनिंग कोर्स में रमेश अग्रवाल राज्य उपाध्यक्ष,श्री गुलाब शर्मा स्काउट गाइड आयुक्त, हरिदत्त शर्मा राज्य संगठन आयुक्त भोपाल*श्री प्रमोद गंगराड़े* ए.एस.ओ.सी.इंदौर *श्रीमती मीना राकेश डागोर राज्य उपाध्यक्ष* **श्री रमाकांत शर्मा* वाइस प्रेसिडेंट *श्री लक्ष्मीकांत पटेल* जिला कोषाध्यक्ष * भी उपस्थित थें। प्रतिभागियों का उत्साह बड़ाया एवम स्काउट गाइड आंदोलन के माध्यम से अपनी संस्थाओं में दल संचालन कर देश,समाज में स्काउट गाइड को भागीदार बनाने के साथ ही सेवा कार्य के लिए सभी नेआव्हान किया। ट्रेनिंग २से ८ अगस्त स्थान भारत स्काउट एवं गाइड जिला संघ चिमनबाग स्थित भवन प्रांगण इंदौर में दिया गया।
शिविर में ३४ स्काउट मास्टर एवम २२ गाइड केप्टिन प्रशिक्षण ले रहे हैं l