उज्जैन संभाग के शाजापुर में लागू होगी विद्युत प्रहरी योजना…
उज्जैन। उज्जैन संभाग के शाजापुर और आगर जिले में विद्युत वितरण व्यवस्था में और सुधार और राजस्व में बढ़ोतरी के प्रयास किए जा रहे है। राज्य शासन के निर्देशानुसार शाजापुर जिले में विद्युत प्रहरी योजना लागू कर राजस्व संग्रहण गतिविधियों में और विस्तार किया जाएगा, विद्युत चोरी, लाइन लास घटाने के लिए प्रभावी प्रयास होंगे।
मप्रपक्षेविविकं के प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर ने यह जानकारी आगर एवं शाजापुर जिलो में पृथक ली गई बैठकों में दी। बुधवार को श्री तोमर शाजापुर के दौरे पर रहे। उन्होंने शाजापुर के अधीक्षण यंत्री कार्यालय में जिले के अभियंताओं की बैठक लेकर सही बिलिंग, समय पर बिल वितरण, जारी बिलों के अनुसार राजस्व संग्रहण, विद्युत प्रहरी योजना के क्रियान्वयन के साथ ही आगामी रबी सीजन के लिए तैयारी के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि घरेलू, गैर घरेलू, उद्योग या कृषि किसी भी श्रेणी का उपभोक्ता हो, उससे जारी बिल के हिसाब से नियमित रूप से राजस्व लिया जाना चाहिए। यह उपभोक्ता एवं कंपनी दोनों के लिए अच्छा रहेगा, इस प्रक्रिया में किसी भी स्तर की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने विद्युत प्रहरी योजना के तहत स्थानीय युवाओं की मदद से लाइन लास घटाने, विद्युत चोरी पर प्रभावी नियंत्रण एवं समानांतर राजस्व संग्रहण में बढोतरी के लिए कार्य करने के निर्देश दिए। बैठक में बताया गया कि ज्यादा लास/चोरी वाले फीडर, डीटीआर की देखरेख के लिए विद्युत प्रहरियों को दायित्व सौंपे जाएंगे। श्री तोमर ने मुख्य अभियंता श्री पुनीत दुबे एवं अधीक्षण यंत्री श्री सुनील पटेल को दैनिक लक्ष्य पूर्ति के लिए निर्देशित किया। शाजापुर के कमाडीपुरा में उन्होंने बिजली वितरण ट्रांसफार्मर का भी निरीक्षण किया। प्रबंध निदेशक श्री तोमर अपराह्न आगर पहुंचे। वहां उन्होंने प्रति यूनिट नकद राजस्व संग्रहण बढ़ाने, शहरी उपभोक्ताओं को शत प्रतिशत फोटो मीटर रीडिंग वाले बिल देने एवं अन्य प्राथमिकताओं पर गंभीरता से कार्य करने दे निर्देश दिए। अधीक्षण यंत्री श्री विनोद कुमार मालवीय, कार्यपालन यंत्री श्री अमरेश सेठ एवं अन्य अधिकारियों ने आगर क्षेत्र में सुधारात्मक कार्यों की रूपरेखा बताई।
आठ फीसदी ज्यादा बिजली वितरण
मुख्य अभियंता उज्जैन श्री पुनीत दुबे ने बताया कि उज्जैन संभाग में इस वर्ष आठ फीसदी बिजली ज्यादा वितरित हुई है। 1अप्रैल से लेकर 10 अगस्त अब तक पिछले वर्ष 296 करोड़ यूनिट बिजली वितरित हुई थी। संभाग में इस वर्ष समान अवधि में 320 करोड़ यूनिट बिजली वितरण हो चुका है।