महिलाओं ने सावन मेला सजाकर आयोजित की अनेक स्पर्धाएं
इंदौर, । छावनी स्थित मोदी परिसर में उमंग महिला ग्रुप द्वारा लहरिया थीम पर सिंजारा उत्सव एवं सावन मेले का रंगारंग आयोजन किया गया। संयोजक अनामिका अग्रवाल ने बताया कि इस मौके पर महिलाओं ने एक से बढ़कर एक वेशभूषा एवं सोलह श्रृंगार में सजधजकर हरियाली उत्सव का आनंद भी लिया और विभिन्न फिल्मी गीतों पर थिरकते हुए स्पर्धाओं में भाग भी लिया। अम्ब्रेला डांस, आया सावन झूम के और अन्य स्पर्धाओं में भी महिलाओं ने उत्साह से भाग लिया। बेस्ट लहरिया स्पर्धा में पिंकी अग्रवाल, चंचल अग्रवाल एवं नीतू विजेता रहे, जबकि छाता सजाओं स्पर्धा में संगीता मित्तल, चंचल अग्रवाल एवं नीतू ने बाजी मारी। इस मौके पर महिलाओं को पौधों का वितरण कर उनकी देखभाल का संकल्प भी दिलाया गया। सभी सखियों से कोविड 19 की रोकथाम के लिए पात्रता के अनुसार टीका लगवाने और कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने का आग्रह भी किया गया। सावन मेले में राखी, सूट, साड़ी, लहंगे, कास्मेटिक एवं घरेलू व्यंजनों के स्टॉल भी लगाए गए थे।