खाटू श्याम ज्योति यात्रा आज शहर में
इंदौर, . अ.भा. श्री श्याम आराधन ज्योत यात्रा संघ की ओर से गत 26 मार्च को जयपुर से प्रारंभ खाटू श्याम ज्योति यात्रा बुधवार 11 अगस्त को इंदौर पहंुचेगी। यहां शाम 6 बजे गिरधर महल भमोरी पर श्याम भक्तों की ओर से खाटू श्याम सेवक मंडल समिति के तत्वावधान में स्वागत के पश्चात रात 9 से 11 बजे तक भजन संध्या होगी। जयपुर के प्रख्यात श्याम भक्त भजन गायक कुमार गिरिराज शरण अपने भजनों की प्रस्तुति देंगे। कुमार गिरिराज ही यह यात्रा लेकर आ रहे हैं।
इंदौर श्याम प्रेमी संघ के अध्यक्ष सुरेश रामपीपलिया एवं अनिल तांबी ने बताया कि गिरधर महल पर खाटू श्याम सेवक मंडल समिति की ओर से मदनलाल शर्मा बाबा साहब के सान्निध्य एवं पृथ्वीराज चितलांगिया के मार्गदर्शन में बाबा का स्वागत एवं श्रृंगार भी होगा। यात्रा में एक चार पहिया बस में खाटू श्याम के मुख्य मंदिर की ज्योत को लाया जा रहा है। इसमें श्याम बाबा का मनोहारी दरबार भी सजाया गया है। 26 मार्च को प्रारंभ हुई इस यात्रा को पूरा होने में करीब एक वर्ष का समय लगेगा। राजस्थान के सभी प्रमुख शहरों के बाद यात्रा मध्यप्रदेश की सीमा में प्रवेश कर गई है। गत 7 अगस्त को जावरा, 8 को रतलाम, 9 को नागदा जंक्शन होते हुए यह यात्रा 10 अगस्त को उज्जैन एवं 11 अगस्त को इंदौर पहंुचेगी। यहां से 12 अगस्त को महू, 13 को सादलपुर, 14 को धार, 15 को गंधवानी, 19 को बड़वाह, 20 को खंडवा, 21 को हरदा, 22 को बैतूल एवं 23 को छिंदवाड़ा पहंुचेगी। छिंदवाडा से महाराष्ट्र के शहरों मंे जाएगी। गंधवानी में 16 से 18 अगस्त तक श्याम कथा होगी।