भारत छोड़ो आंदोलन की वर्षगाठ पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का उनके निवास जाकर सम्मान किया
इंदौर~भारत छोड़ो आंदोलन के 79 वे वर्षगांठ के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के उनके निवास जाकर उन्हें शाल श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।
शहर काँग्रेस अध्यक्ष श्री विनय बाकलीवाल जी के निर्देश पर शहर काँग्रेस पदाधिकारीयो ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आदरणीय श्री रखब चंद बावेलजी एवं आदरणीय श्री दत्तात्रेय कापसेजी के निवास पर जाकर उनका शाल ,श्रीफल भेंट कर उनका सम्मान किया।।
उपस्थित नेताओ ने कहा कि महात्मा गाँधी जी ने सन 1942 को अंग्रेजों के जुल्म सितम को देखते हुवे अंग्रेजों “भारत छोड़ो आंदोलन” शुरू किया।जिसमें महात्मा गाँधी जी ने नमक कानून को भंग करने तथा सरकार को किसी भी प्रकार का कर न दिया जाने की घोषणा की थी। अंग्रेजों द्वारा भारतीयों के प्रति जो दुर्व्यवहार किया जा रहा था उसका विरोध किया । गाँधी जी ने सरकार विरोधी हड़तालें,प्रदर्शन तथा सार्वजनिक सभाएं करके अंग्रेजों को भारत छोड़ने के लिए विवश किया।
इस अवसर पर संजय बाकलीवाल ने कहा कि हमें इन स्वतंत्रता सेनानियों का सम्मान करने पर गर्व है।
सम्मान में सर्वश्री शैलेश गर्ग,संजय बाकलीवाल, इम्तियाज बेलिम,प्रकाश पटेल, जैनेश झांझरी, वीरू झांझोट, पुखराज राठौर, प्रवीण पाटनी, शैलेश जैन लाला, अनील यादव,सुधीर लोट आदि उपस्थित थे।।।