विद्याधाम के गुप्तकाशी आश्रम पर भी ‘भगवन’ को पुष्पांजलि समर्पित
इंदौर, । केदारखंड, गुप्तकाशी स्थित इंदौर के श्री श्रीविद्याधाम आश्रम पर ब्रम्हलीन महामंडलेश्वर स्वामी गिरिजानंद सरस्वती ‘भगवन’ की दशम पुण्य तिथि पर महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती के सान्निध्य में आचार्य पं. प्रशांत अग्निहोत्री एवं पं. उमेश तिवारी के निर्देशन में भक्तों ने पादुका पूजन कर कन्याओं एवं जरूरतमंदों को भोजन कराया। सभी संतों एवं आचार्यों ने त्रिवेणी संगम का पूजन भी किया। इसके पूर्व आश्रम के 11 विद्वानों ने सुबह रूद्राभिषेक एवं षोडशोपचार पूजन की विधि संपन्न की। आसपास के ग्रामीण श्रद्धालु बड़ी संख्या में उपस्थित हुए और भगवन के मंदिर में पुष्पांजलि समर्पित की।