मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल
जिला ब्यूरो चीफ
जिला धार
धर्मेंद्र श्रीवास्तव की रिपोर्ट-:
हर्ष और उल्लास के साथ मनाया विश्व आदिवासी दिवस,
टंट्या मामा की प्रतिमा पर किया माल्यार्पण….
विधायक प्रताप ग्रेवाल सहित जनप्रतिनिधी एवं समाजजन रहे उपस्थित,
विश्व आदिवासी दिवस पर सरदारपुर मे पंचमुखी चौराहा स्थित टंट्या मामा की प्रतिमा पर क्षेत्रीय विधायक प्रताप ग्रेवाल, नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर सहित जनप्रतिनिधीयो एवं समाजजन द्वारा माल्यार्पण किया गया। इस दौरान विधायक ग्रेवाल सहित समाजजन मांदल की थाप पर जमकर झूमे, आदिवासी समाजजन टंट्या मामा, बिरसा मुण्डा एवं आदिवासी समाज की पारंपरिक वैशभूषा मे तैयार होकर पहुचे। प्रतिमा पर माल्यार्पण के पश्चात नगर परिषद् सरदारपुर के माध्यम से विश्राम गृह के पास पर्यावरण को बढावा देने के उद्देश्य से वृक्षारोपण भी किया गया। इस दौरान नगर परिषद् अध्यक्ष महेश भाबर, विरसन भगत, कालु गणावा, रामकन्या दिलीप वसुनिया, रामचन्द्र पटेल, प्रकाश मुनिया, नानुराम निनामा, सरदार डामर, केकडिया डामोर, कैलाश भूरिया, वागु वसुनिया, कोदरसिंह पटेल, रडु भूरिया, कालुसिंह गोयल, सोमा गुण्डिया, गब्बु सरपंच, भारत सिंगार, कैलाश भूरिया, जालमसिंह मोरी, मुकेश मेडा, पन्नालाल डामर, रायचन्द डामर, प्रभु सिंगार, रूणिज ग्रेवाल, पारसिंह गणावा, बबलु डावर, गुमानसिंह मुनिया, डमरू भाबर, सुनील कटारा, किशन वसुनिया, शेरू बाबा, नानुराम ताड, राजेसिंह भूरिया, चैनसिंह भाबर, कैलाश वसुनिया, बबलु डोडियार, दयाराम भूरिया, राजु मुनिया, मोतीलाल भाबर आदि उपस्थित रहे।