अखंड श्रीरामचरितमानस पठन हवन एवं पूजन के साथ संपन्न,
मध्यप्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल क्षेत्रीय संवाददाता राहुल चौधरी की रिपोर्ट,
प्रसिद्ध अत्यंत प्राचीन श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान जी महाराज धाम सरदारपुर में दो दिवसीय गोस्वामी तुलसीदास जी कृत अखंड श्रीरामचरितमानस का पठन हवन पूजन एवं महा प्रसादी के साथ संपन्न हुआ,
यज्ञ आचार्य धर्मेंद्र शर्मा के द्वारा विधि विधान से मंत्रोच्चार के साथ हवन में आहुतियां दिलवाई गई,
हवन जजमान मनीष श्रीवास्तव,
एडवोकेट झमक लाल चौधरी ने जोड़े से मंत्रोचार के साथ हवन में आहुतियां दी,
हवन कुंड में दादा दयालु भक्त सुधीर तिवारी द्वारा भी आहुतियां दी गई, इस भक्ति भाव से भरे भक्ति रस से सराबोर करने वाले इन 2 दिनों में भक्तजन अखंड रूप से सम्मिलित होकर श्रावण मास के पतित पावन अवसर पर दोहे एवं चौपाइयों, का भक्ति मय तरीके से गान करके पूरे माहौल को धर्म में बनाया दिया गया था, हवन एवं पूजन में महामारी का नाश एवं अखिल विश्व में आरोग्य की प्राप्ति हेतु भी संकल्प छोड़कर मंत्रोचार के साथ आहुतियां दी गई, सुमधुर भजन गायक, एवं श्री दादा दयालु सुंदरकांड मंडल के संरक्षक श्री संतोष पवार दादा द्वारा भी हारमोनियम पर क्लासी कल धार्मिक धुनों के माध्यम से दोहे और चौपाई यों का पठन किया गया, वही कमल चौधरी सर द्वारा भी इस धार्मिक आयोजन में भक्ति भाव से ओतप्रोत होकर सहयोग प्रदान किया गया, मंदिर ट्रस्टी श्री द्वारका प्रसाद
गोराना द्वारा भी इस धार्मिक आयोजन में सम्मिलित होकर पूर्ण सहयोग प्रदान किया गया ,
24 वे अखंड श्रीरामचरितमानस पठन में समापन अवसर पर समस्त भक्तों ने रुचिकर भोजन प्रसाद के रूप में ग्रहण किया, अंत में कार्यक्रम के निर्विघ्न संपन्न होने पर आयोजक मनीष श्रीवास्तव “बाबा” द्वारा समस्त भक्तों का ह्रदय से आभार व्यक्त किया गया,
एवं भविष्य में इसी तरह समस्त धार्मिक आयोजनों में सहयोग बनाए रखने हेतु आह्वान किया गया!