ऑपरेशन प्रहार के तहत इन्दौर क्राईम ब्रांच की दूसरी सबसे बड़ी कार्यवाही
इंदौर- – मध्यप्रदेश में शासन के दिशा निर्देशानुसार अवैध मादक पदार्थां की तस्करी करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तोजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों करने वाले तथा विभिन्न प्रकार के मनोत्तेजक ड्रग्स सप्लाय करने वाले तस्करों व ड्रग्स पैडलरों के खिलाफ “ऑपरेशन प्रहार” चलाया जा रहा है। उपरोक्त संबंध में योजनाबध्द तरीके से समुचित कार्यवाही करने के लिये वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा दिशा निर्देश जारी किये गये थे एवं ड्रग्स माफिया की गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया था ।
इसी अनुक्रम में थाना क्राईम ब्रांच की टीमों को अवैध मादक पदार्थ के संबंध में असूचना सकंलन हेतु निर्देशित किया गया था इसी तरतम्य में आज दिनांक 06/08/2021 को थाना क्राईम ब्रांच पर मुखबिर द्वारा उपस्थित आकर सूचना दिया कि मंदसोर जिले का एक बड़ा तस्कर अय्युब कल्लू शाह निवासी श्यामगढ जिला मंदसौर का अवैध मादक पदार्थ एम.डी ड्रग्स की बड़े पैमाने की तस्करी में लिप्त है जो एम.डी माल लेकर मंदसौर से लेकर इन्दौर ग्राहको की तलाश में आने वाला है और छत्रीपति शिवाजी चैराह (भुट्टा चौपाटी ) सावेंर वायपास इन्दौर उज्जैन रोड पर डिलेवरी लेकर आयेगा और यदि माल डिलिवर हो गया तो तत्काल निकल भी जायेगा । जो सूचना पर स्वतंत्र साक्षियों के हमराह होकर एक चार पहिया वाहन पार्टी व दो मोटर साईकिल पार्टी तैयार की गई और रेड कार्यवाही के संबंध में समझाईश देकर विवेचना किट के साथ थाना प्रभारी अपराध शाखा व उनकी टीम को तत्काल मुखबिर के बताये स्थान पर रवाना हुए ।
मुखबिर की सूचना पर घटना स्थल छत्रपती शिवाजी चैराहा (भुट्टा चैराहा) सांवेर बायपास इन्दौर उज्जैन रोड थाना सावेंर जिला इन्दौर के पास पंहुच कर मुखबिर के बताए हुलिए के व्यक्ति का इंतजार करने लगे तभी क्राईम ब्रांच टीम के द्वारा मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति जिसकी उम्र लगभग 40 से 45 साल के आसपास लग रही थी यात्री प्रतिक्षायल घटना स्थल पर घेराबंदी कर उक्त सन्देही को हिरासत व कब्जे मे लिया गया । पूछने पर अपना नाम अय्यूब पिता कल्लू शाह उम्र 40 साल निवासी एकलव्य स्कूल के पास माकडी रोड श्यामगढ तहसील श्यामगढ थाना श्यामगढ जिला मंदसौर होना बताया । इसी क्रम में समक्ष पंचान संदेही अय्यूब पिता कल्लू शाह के आधिपत्य वाला भूरे मटमैले रंग का पीट्टू बैग से बरामद थैली मे रखे क्रिस्टल नुमा व पाउडर नुमा संदिग्ध पदार्थ डम्च्भ्म्क्त्व्छम् डक् क्त्न्ळै को थैली सहित तोला गया जो कुल वजन 1.100 (01 किलो 100 ग्राम) होना पाया गया जिसकी समक्ष पंचान सैपल की कार्यवाही की गई । उक्त अवैध मादक पदार्थ के अलावा आरोपी के कब्जे से उपयोग किये जाने वाले 2 मोबाईल हैंडसेट नगदी 1450/- रुपये जप्त किये गये । उक्त कार्यवाही कर वापसी कर थाना अपराध शाखा जिला इन्दौर में अपराध क्र 22/2021 धारा 8/22 एन.डी.पी.एस एक्ट का अपराध पंचीबद्ध कर विवेचना में लिया गया ।
प्रकरण की विवेचना की दौरान आरोपी अय्युब उर्फ मारसाहब पिता कल्लु शाह उम्र 42 साल नि तहसील रोड एकलव्य स्कुल के सामने श्यामगढ जिला मंदसोर से पुछताछ की गई जो बताया कि वह 70 किलो एम.डी ड्रग्स मामले में गिरफ्तार आरोपी रईसउद्दीन खान व दिनेश अग्रवाल को अच्छे से जानता है और एम.डी ड्रग्स के संबंध में इन्ही से बात-चीत होती थी और जेल जाने से पुर्व है दिनेश अग्रवाल और रईस व अन्य के माल दिया था जिसमें से उसके द्वारा स्थानीय व अन्य राज्यों में दलालों के माध्यम से खपाना बताया इसके पास दूसरे राज्यों के तस्कर संपर्क कर आते रहते है और उनके माध्यम से दिनेश व रईस के द्वारा दिया गया माल खपाया गया है । क्राईम ब्रांच द्वारा पुर्व में की गई कार्यवाही के बाद उक्त आरोपी अपने क्षेत्र से फरार हो गया था और बचे माल को इन्दौर तरफ ग्राहको की तलाश हेतु खापने आया था । उक्त आरोपी पर क्राईम ब्रांच की सतत् निगरानी में था और मुखबिर की सूचना की पुष्टी होने पर बड़ी कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपी मूल रुप से बैंड बाजे का कामकाज है और इसी काम के दौरान टैंट कारोबारी दिनेश अग्रवाल से मुलाकात हुई थी और एम.डी ड्रग्स के सिलसिले में रईस से मुलाकात हुई थी और आरोपी से जप्त माल का संबंध पुर्व में गिरफ्तार आरोपी वेदप्रकाश व्यास से भी है। आरोपी के आपराधिक रिकार्ड ,चल-अचल संपति ,सौरत की जानकारी निकाली जा रही है । इन्दौर क्राईम ब्रांच के द्वारा आपरेशन प्रहार के तहत दुसरी बड़ी कार्यवाही की गई है और एक और बड़े रैकेट को तोड़ने में इन्दौर क्राईम ब्रांच को सफलता मिली है जो उक्त आरोपी से जुड़े सभी लोगों का जानकारी निकाली जा रही है कि उक्त माल को किन किन व्यक्तियों के माध्यम से कहां-कहा खपाया गया।