राम जन्मभूमि न्यास में मनोनयन के बाद युगपुरूष स्वामी परमानंद गिरि आज पहली बार शहर में

राम जन्मभूमि न्यास में मनोनयन के बाद युगपुरूष
स्वामी परमानंद गिरि आज पहली बार शहर में

इंदौर, । अयोध्या में राम जन्मभूमि मंदिर न्यास तीर्थ क्षेत्र के न्यासी मनोनीत होने के बाद युगपुरूष स्वामी परमानंद गिरि महाराज पहली बार शनिवार 7 अगस्त को दोपहर 3.30 बजे सड़क मार्ग से नगर सीमा में प्रवेश करेंगे। शहर के विभिन्न संगठनों की ओर से उनके भव्य स्वागत एवं शोभायात्रा की तैयारियां की गई हैं। शोभायात्रा खंडवा रोड स्थित स्वामी नारायण मंदिर के सामने, शिव सांई मंदिर से दोपहर 3.30 बजे प्रारंभ होकर अखंड परम धाम आश्रम पहंुचेगी।
अखंड परम धाम आश्रम खंडवा रोड के अध्यक्ष किशनलाल पाहवा, सचिव राजेश रामबाबू अग्रवाल एवं समन्वयक विजय शादीजा ने बताया कि 8 से 15 अगस्त तक खंडवा रोड स्थित आश्रम पर स्वामी परमानंदजी गिरि के सान्निध्य में गुरू पूजा महोत्सव, दर्शन एवं आशीर्वाद का कार्यक्रम प्रतिदिन सुबह 8 से 10 एवं दोपहर 4 से 6 बजे तक पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा। अयोध्या मंदिर के न्यासी बनने के बाद उनकी यह पहली इंदौर यात्रा है। संयोजक साध्वी चैतन्य सिंधु ने बताया कि इस मौके पर शहर के विभिन्न सगंठनों की ओर से शोभायात्रा निकाली जाएगी। कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन करते हुए सभी कार्यक्रम होंगे। पूर्व में महाराजश्री 5 अगस्त को पधारने वाले थे लेकिन ग्वालियर अंचल में भारी वर्षा और मार्ग अवरूद्ध होने के कारण अब वे भोपाल होते हुए शनिवार को इंदौर पहंुचे