कैट की बैठक में पदाधिकारियों और व्यापारियों ने रखी मांग
इंदौर । कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड की बैठक में लायंस क्लब ऑफ इन्दौर, म.प्र. वैश्य महासम्मेलन एवं अनाज तिलहन व्यापारी संघ ने व्यक्त की चिंता, सभी ने रखे अपने-अपने विचार
इन्दौर 6 अगस्त। स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का सभी को सम्मान करना चाहिए। स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति की छूट आम से लेकर खास को हैं, सभी को अपने-अपने विचार रखने की स्वतंत्रता है। लेकिन स्वतंत्रता की अभिव्यक्ति का राजनेताओं द्वारा अपने निजी स्वार्थ के लिए लोकसभा एवं राज्यसभा की गतिविधियों पर रोक लगाना राजनेताओं को कटघरे में लाकर खड़ा कर दिया है। देश की सर्वोच्चय लोकसभा एवं राज्यसभा में राजनेता अपने विचार रखें लेकिन उनकी कार्यशैली में बाधा बनने से जनता के हितों का अपने स्वार्थ के लिए हनन कर रहे हैं। ऐसे राजनेताओं का राज्यसभा एवं लोकसभा से बहिष्कार कर उनके वेतन और भत्तों पर भी रोक लगाना चाहिए साथ ही जनता के हितों के मुद्दें उठाने वाले राजनेताओं के विचारों पर लोकसभा एवं राज्यसभा चिंतन कर उन्हें जल्द से जल्द हल करने के आदेश दें ताकि जनता के साथ-साथ शहर का विकास भी हो सके। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड (कैट) द्वारा आयोजित बैठक में सभी व्यापारियों ने अपने-अपने सुझाव व विचार भी रखे, साथ ही व्यापारियों ने लोकसभा एवं राज्यसभा अध्यक्ष को पत्र भी लिखा हैं जिनमें उन्हें राजनेताओं के वेतन-भत्तों पर को लगाने की मांग की है। व्यापारियों का कहना है कि यदि राजनेता जनता के हितों पर कार्य नहीं कर सकते हैं तो उनके वेतन और भत्तों पर रोक लगाई जा जावें। वहीं व्यापारियों ने सभी सांसदों से यह भी मांग की है कि वह अपने एक साल का वेतन कोरोना पीडि़त फंड में दें ताकि आम जनता की उस फंड से मदद की जा सके। कॉन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेड (कैट) द्वारा आयोजित इस बैठक में लायंस क्लब ऑफ इन्दौर, म.प्र. वैश्य महासम्मेलन एवं अनाज तिलहर व्यापारी संघ के पदाधिकारी शामिल हुए थे। कैट द्वारा आयोजित बैठक में चेयरमेन रमेश गुप्ता, धीरेट पटेल, डॉ. जीएल जाखेटिया, डॉ. एन के जैन, सीएम अजीत जैन, सीए शुभम खण्डेलवाल, व्यापारी अध्यक्ष संजय अग्रवाल, विजय लाला ने भी सभी को संबोधित किया गया। बैठक में कैट से गीता गोयल, राशि गुप्ता, मनोहर नागपला, मनोज अग्रवाल सहित कई व्यापारी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन सचिव मनोज अग्रवाल ने माना।