श्री रामचरितमानस पाठ आरंभ, चमेली के तेल से हुआ लघु रूद्र अभिषेक,,श्री दाता दयाल खेड़ापति हनुमान जी महाराज का हुआ आकर्षक श्रृंगार, मध्य प्रदेश दर्शन न्यूज़ पोर्टल क्षेत्रीय संवाददाता राहुल चौधरी की रिपोर्ट!



चमेली के तेल से
लघु रुद्र अभिषेक के साथ
अखंड रामचरित मानस पठन आरम्भ
“दादा दयालु का हुआ आकर्षक श्रृंगार”

सरदारपुर के इंदौर-अहमदाबाद पुराने राष्ट्रीय मार्ग पर अतिप्राचीन
श्री दादा दयालु खेड़ापति हनुमान मंदिर धाम पर प्रति वर्षानुसार इस वर्ष भी,
24वे वर्ष में प्रवेश करते हुए
हनुमान जी महाराज का 21 लीटर चमेली के तेल से लघु रुद्र अभिषेक के साथ
गोस्वामी तुलसीदास जी कृत अखंड श्री रामचरित मानस का पठन भक्तो द्वारा भक्ति भाव से आरंभ हुआ,
वही हनुमानजी महाराज के अभिषेक के पश्चात
विश्व शांति की कामना के साथ
महामारी के नाश की कामना के साथ प्रभु को सुंदर चोला चढ़ाया गया
इसी धार्मिक कड़ी में धार के प्रख्यात कलाकार दीपक लोहार एवम संदीप लोहार के द्वारा सुंदर एवम आकर्षक श्रृंगार किया गया
जिसमें रामभक्त हनुमान का तिरुपति बालाजी की प्रतिकृति के रूप में मनोहारी श्रृंगार किया गया,
प्रभु की छवि देखते ही बन रही है
ऐसा लग रहा है
मानो तिरुपति बालाजी भगवान साक्षात प्रकट हो गए हो, यह भक्ति भाव से ओतप्रोत धार्मिक पठन पाठन भक्तजन अखंड रूप से 24 घंटो तक करेंगे,
इसके पश्चात कल दिनांक 08 अगस्त रविवार को हवन पूजन एवम प्रभु श्रीराम एवम हनुमान जी महाराज की आरती के साथ महापूर्णाहूति होगी,
आयोजक समाजसेवी, धार्मिक कार्यो में अग्रसर, नगर के युवाओं के प्रणेता, माही पंचकोशी पदयात्रा समिति के अध्यक्ष मनीष श्रीवास्तव (बाबा)
ने इस भक्ति भाव से ओतप्रोत कार्यक्रम में अधिक से अधिक से संख्या में पधारकर भक्ति रस का पान करने हेतु समस्त राम भक्तो से धार्मिक आव्हान किया,
वही दयालु सेवा में पूर्ण आध्यात्मिकता से दैनिक पूजन में ओमप्रकाश सिसोदिया अपनी पूर्ण सेवाए दास्य भाव से प्रदान कर रहै है!